क्या कहते हैं आज आप किस्मत के सितारे, वृषभ राशि वालों की खराब हो सकती है मानसिक स्थिति जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से..


रिपोर्ट रुड़की हब
ग्रहों की स्थिति-चंद्रमा और राहु मेष राशि में हैं। सूर्य और बुध सिंह राशि में हैं। शुक्र कर्क राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। वक्री शनि मकर राशि में हैं। वक्री गुरु कुंभ राशि में गोचर में चल रहे हैं।


मेष-मानसिक साहस बढ़ेगा। बच्‍चों की स्थिति अच्‍छी होगी। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। आत्‍मविश्‍वास आ जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-मानसिक स्थिति थोड़ी सी खराब रहेगी। अज्ञात भय सताएगा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा आपको परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी सी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से सही चलते रहेंगे। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। फिर भी मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी होगी। व्‍यापार भी अच्‍छा रहेगा। काली वस्‍तु का दान करना शुभ होगा।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। थोड़ा ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। कोर्ट-कचहरी में बचकर पार करें। आय और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है लेकिन एक-दो दिन थोड़ा नरम बना रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-यात्रा में कष्‍ट हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा हो गया है। मान-सम्‍मान पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है।

कन्‍या-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-उदर रोग थोड़ा परेशान कर सकता है। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य और सम्‍बन्‍ध दोनों पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। किसी बुजुर्ग के आशीर्वाद से स्थिति थोड़ी ठीक होगी। ननिहाल पक्ष से कुछ बुरा समाचार प्राप्‍त हो सकता है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम कहा जाएगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। कोई नई शुरुआत न करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। निर्णय लेने की क्षमता पर ध्‍यान रखें। कोई सही निर्णय अभी नहीं हो पाएगा इसलिए टाल कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अभी मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-गृहकलह की स्थिति बन रही है। घरेलू सुख बाधित है। घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान अच्‍छा है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से मध्‍यम समय है। नाक, कान, गला की परेशानी दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति ठीक ठाक कही जाएगी। व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

मीन-वाणी पर नियंत्रण रखें। खराब भाषा के इस्‍तेमाल से बचें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। नुकसान हो सकता है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *