मोहम्मदपुर पांडा में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का आयोजन-मतदान जागरूकता अभियान भी चलाया


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्ट्टीयूशन, रूड़की जिला हरिद्वार के द्वारा गोद लिये हुये ग्राम मोहम्मदपुर पांडा, रुड़की, जिसका शुभारम्भ संस्थान के प्रबन्ध निदेशक चैरब जैन के द्वारा किया गया था। इस सात दिवसीय (25 मार्च से 31 मार्च, 2024) राष्ट्रीय सेवा योजना (एन०एस०एस०) का विशेष शिविर चल रहा है। इस शिविर के पाँचवे दिन आज शिविर मे विभिन्न गतिविधियों का

आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत आज सर्वप्रथम योग से की गई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम किए इसके बाद विधिपूर्वक यज्ञ का आयोजन किया गया जिससे वातावरण का शुद्धिकरण व पाजिटिव ऊर्जा का संचार होता है।


लोकसभा के चुनाव के निकट होने के कारण विद्यार्थी स्वयं सेवको ने आज गाँव मे घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया सभी को मतदान की ताकत व जरूरत की जानकारी प्रदान की तथा सभी लोगों को आगामी चुनाव मे मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा आज के युवाओं मे नशे की लत लगातार बढ़ने के कारणे गाँव मे नशा मुक्त आंदोलन भी चलाया तथा गाँव के लोगों विशेषकर युवाओं को नशे से होने वाले आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी प्रदान की। सभी ने मिल जुलकर दोपहर का भोजन शिविर में बनाया व प्रेमपूवक भोजन ग्रहण किया।

बौधिक सत्र के कार्यक्रम मे कृत्रिम बुद्धिमत्ता के फायदे और नुकसान विषय पर डिबेट हुई जिसके पक्ष और विपक्ष मे विद्यार्थी स्वयं सेवको ने अपने अपने विचार रखे, डिबेट के अंत मे वहां उपस्थित अध्यापकों ने सभी विद्यार्थी स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विनेश कुमार, रवि कश्यप और अनीषा गुसाईं ने विद्यार्थी स्वयं सेवको के साथ जाकर गाँव के लोगों की समस्याओ की जानकारी ली तथा ग्राम प्रधान से उन सभी समस्याओ के निवारण पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत मे स्वयं सेवको ने लोक गीत एवं अन्य भारतीय सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये। आज के अभियान मे सभी स्वयं सेवको ने बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया जिसमे हर्षित ठाकुर, शीतल बिष्ठ, राहुल, कार्तिक, भावना, तनु, स्वाति, नेहारिका, प्रीति, आस्था, नामिसा, विशाल इत्यादि ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *