JEE MAINS 2021 के परिणामों में यति क्लासेस के छात्रों ने फिर एक बार लहराया परचम

 

 

रिपोर्टर रुड़की  हब

रुड़की: जेईई मेंस फरवरी अटेम्प्ट के परिणाम घोषित हुए और हर साल की तरह इस साल भी यति क्लासेस के छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ

प्रदर्शन किया। रुड़की रीजन में b.plan मैं टॉप करने वाले जलज रस्तोगी ने सर्वाधिक 99.83 परसेंटाइल हासिल कर अपने गुरु अपने माता-पिता और अपने शहर का नाम रोशन किया, वहीं बीटेक में संदीपन दत्ता 99.14 परसेंटाइल आकर फिर एक बार रुड़की रीजन का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया। वही भूमि ने 96 पॉइंट 7 परसेंटाइल तो कनक शर्मा ने 96.1 परसेंटाइल विराज कालरा ने 95.9% टाइम एवं आर्य खुराना 91 परसेंटाइल हासिल कर फिर एक बार यह साबित कर दिया कि यति क्लासेस से बेहतर और कुछ नही। इस अवसर पर यति के निर्देशक अविनाश त्यागी जी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके सफल भविष्य की कामना की एवं अपने आगे शुरू होने वाले बैच इसके बारे में भी उन्होंने जानकारी दी की 5 अप्रैल से 12वीं वालों का बैच स्टार्ट होने जा रहा है।

निर्देशक अविनाश त्यागी जी ने बताया कि यह सभी छात्र छात्राएं हम यदि क्लासेस में 4 साल क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र थे इन्होंने यहां पर नौवीं कक्षा से अपनी तैयारी शुरू की थी यदि क्लासेस नौवीं दसवीं के बच्चों के लिए फाउंडेशन प्रोग्राम भी चलाते हैं जिसके बैचेज 1 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *