रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की के न्यू सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक नवीश अरोड़ा व प्रधानचार्य मधु अरोड़ा ने बताया कि स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चें जन्माष्टमी थीम पर रंग-बिरंगे परिधान पहनकर आए जो आकर्षण का केंद्र रहे।
इस दौरान श्री राधा व कान्हा की वेशभूषा में सजे बच्चों ने जन्माष्टमी समारोह में उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न पहलुओं से संबंधित झलकियां प्रस्तुत कीं। स्कूल परिसर में पूजा का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य मधु अरोड़ा, राखी अरोड़ा, नन्दनी, अल्का, शालू, अंजलि, प्रीति, परवेज, निक्की, रूपा, आकृति, मीनू, अंजलि नेगी, सोनाली, ज्योति,
सिमरन, आशिष, सुरभी, वंशिका, ईशा आदि सभी स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर सभी के स्वास्थ्य और ज्ञान के लिए प्रार्थना की गई। स्कूल के मैदान में गोकुल धाम के दृश्यों को रंगीन कट आउट और आकर्षक पृष्ठभूमि के साथ दशार्या गया है। समारोह के समापन पर बच्चो का उत्साह किया गया। प्रतिभाग करने वाले बच्चों में अक्षय, भव्य, अक्षिता, तिरथ, विराज, अविका आदि बच्चें शामिल रहे।