समीर आलम बने समाजवादी पार्टी युवजन सभा के अध्यक्ष रुड़की पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।रुड़की पहुंचने पर समीर आलम का हुआ भव्य स्वागत
समाजवादी पार्टी युवजन सभा बनने के पश्चात आज प्रथम बार समीर आलम अपने गृह रुड़की जनपद हरिद्वार पहुंचे सर्वप्रथम

 

समीर आलम का भव्य स्वागत जनपद हरिद्वार की सीमा मंडावली चेक पोस्ट पर हुआ उसके बाद समीर आलम भगवानपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे जहां पहले से उपस्थित समाजवादी पार्टी के नेता

 

गण एवं कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर टोल पर समीर आलम का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया उसके बाद रोड शो करते हुए समीर आलम रुड़की की तरफ प्रस्थान किया जहां रास्ते में अनेकों जगह उनका स्वागत हुआ उसके बाद सालियर रामपुर चुंगी बीएसएम तिराहा मालवीय चौक गंग नहर पुल और रुड़की उनके आवास पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार और भव्य स्वागत किया गया जहां मीडिया को संबोधित करते हुए समीर आलम ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने एवं युव जन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं राष्ट्रीय सचिव बनाकर मेरा और उत्तराखंड का जो मान बढ़ाया है उसका मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं और समाजवादी पार्टी को दिन रात मेहनत करके मजबूत करने का काम उत्तराखंड में किया जाएगा आज जब चुनाव में लगभग 4 महीने बाकी है अभी उत्तर प्रदेश की जनता ने यह मन बना दिया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी 2022 में अगले मुख्यमंत्री बन चुके हैं समाजवादी पार्टी की जो आंधी उत्तर प्रदेश में चल रही है उसका असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिसे भी प्रत्याशी बनाकर हमारे बीच भेजेगा मैं और पूरी समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता गण उसकी विधानसभा में उस को जिताने का काम पूरे तन मन धन से करेंगे और आज आप लोगों ने जो मुझे इतना प्यार दिया है आप सभी का मैं दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं इस मौके पर सरवर अली नवाब सिंह यादव वीरेंद्र यादव एडवोकेट राजा त्यागी जावेद अली निषाद समद जॉनी मुतालिब आवेश कामिल सदाकत अली आसिम आसिफ गाढ़ा आशिक परवेज गुड्डू हसरत मुकर्रम सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *