14 अक्टूबर: तुला समेत इन राशियों के लिए समय भारी, ये लोग लाल वस्तु रखें पास जाने मेष से लेकर मीन तक का हाल ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-अर्थव्‍यवस्‍था अच्‍छी चल रही है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। अपनों का आशीर्वाद मिलेगा। अपनों का साथ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। प्रेम की स्थिति विपरीत दिख रही है। संतान उदासीन रहेगी। व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-काम में अक्रामकता रहेगी। बेवजह का गुस्‍सा नहीं होगा। आपका गुस्‍सा सार्थक होगा। ऊर्जा का संचार होगा। ये सकारात्‍मक ऊर्जा है। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। हर दृष्‍ट‍िकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-चिंतित रहेंगे। ये संभव है कि अकारण चिंता रहे। खर्च की अधिकता होगी लेकिन खर्च सही जगह पर होगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम होगी। व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कर्क-जीवन में कुछ नई और सार्थक स्थिति पैदा हो रही है। प्रेम-संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। व्‍यापार ऊंचाइयों पर जाएगा। शुभ समय, शुभ संकेत, सुकून वाला समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-व्‍यवसाय सफलता की ओर जाएगा। कोर्ट-कचहरी में आपकी सुनी जाएगी। बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे आप पर। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भाग्‍य साथ देगा। धार्मिक बने रहेंगे। धार्मिक अनुष्‍ठान में भाग लेंगे। भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में थोड़ा बचकर पार करें। कुछ गहरे ज्ञान की प्राप्ति भी होगी लेकिन हो सकता है कि थोड़ा ठोकर लगकर मिले लेकिन मिलेगा। आप महसूस करेंगे। आपकी चिंता, चिंतन में बदलेगी। बाकी आपकी प्रेम, व्‍यापार की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापार मध्‍यम के बाद भी आगे बढ़ेगा। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-आशातीत सफलता मिलेगी। व्‍यवसायिक, पारिवारिक सफलता, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। शुभ संकेत दिख रहा है हर दृष्टिकोण से। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम दिख रही है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। ननिहाल पक्ष से अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर-वीर रस के कवियों के लिए अच्‍छा समय है। जो लोग सेना में काम करते हैं। सेना के प्रशिक्षु हैं, बहुत अच्‍छा काम करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार अच्‍छा चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-बहुत दिनों से जो खरीदारी नहीं हो पा रही थी। किसी तरह की खलल पड़ जा रही थी। फेल हो जा रहा था प्रोग्राम, वो बन जाएगा। खरीदारी हो जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मीन-व्‍यवसायिक ऊर्जा बढ़ी रहेगी। नए व्‍यवसाय की शुरुआत हो सकती है। पुराना व्‍यवसाय भी फलेगा-फूलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिखाई पड़ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *