मानसी सैनी/रूडकी हब
रुड़की।नगर में डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए नगर निगम सभागृह में हुई बैठक में सफाई नायकों तथा डेंगू से बचाव के कार्यों में लगी टीम को दिशा निर्देश दिया गया तथा नगर की सभी गली-मोहल्लों में डेंगू की दवा का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य सुचारू रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए।मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत सिरोही ने डेंगू की बीमारी से बचाव के उपाय तथा जागरूकता अभियान जलाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए निगम द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं तथा निगम की टीम नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में जाकर इस प्रकोप से निपटने के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने नगर की जनता से भी अपने घरों के गमलों,कुलर तथा अन्य जगहों पर पानी इकट्ठा ना होने देने की अपील की एवं साफ-सफाई बनाए रखने का आह्वान किया,ताकि निगम की टीम के साथ-साथ नगर की जनता का भी इसमें सहयोग मिल सके।डेंगू जैसी बीमारी को बढ़ने से रोकने तथा इसके बचाव के उपाय किया जा सके। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।