रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसीहरिद्वार में दिनांक 23/10/2021 (दिन-शनिवार) को प्रातः 11:00 बजे से महाविद्यालय में मेहंदी एवं थाल सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन चित्रकला विभाग एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की उपाध्यक्षा डॉक्टर प्रभावती द्वारा किया गया इस अवसर पर छात्राओं का
उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है। प्रतियोगिता का छात्राओं को 2 घंटे का समय दिया गया जिसमें ‘थाल सज्जा प्रतियोगिता’का निष्पक्ष मूल्यांकन डॉ दुर्गा रजक, डॉ सारिका महेश्वरी एवं डॉ प्रियंका द्वारा करते हुए प्रथम स्थान -अंशु (बी ए -प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान- सारिका सैनी (बीएससी प्रथम) तृतीय स्थान- गीतिका सिंह को प्रदान किया। साथी साथ मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए डॉक्टर मीनू सैनी डॉक्टर रश्मि डोभाल एवं डॉक्टर निशा पाल ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान शुभम (एम ए- द्वितीय) द्वितीय स्थान अनु (बीएससी प्रथम )तृतीय स्थान- प्रीति (बी ए प्रथम सेमेस्टर) / ज्योति (बी ए पंचम सेमेस्टर) प्रदान किया। प्रतियोगिता में वैशाली, शिक्षा, राधा देवी, रूमी, मोहिनी, अंजलि, अन्नू, आकांक्षा, समीना, सविता, सपना, खुशनसीब, सोनम आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिका गण उपस्थित होकर छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।