महिला उत्पीड़न समिति द्वारा करायी गई निबंध प्रतियोगिता*


रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।।हर्ष विद्या मंदिर (पी.जी.) कॉलेज,रायसी, हरिद्वार, मैं बुधवार को महिला उत्पीड़न समिति द्वारा *’महिलाओं के विरुद्ध हिंसा’* शीर्षक पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश चंद्र पालीवाल और डॉ. अजीत रावत मौजूद रहे।


इस निबंध प्रतियोगिता में 89 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान हर्ष अग्रवाल एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान समीर आलम और गुलिस्ता बीए. पंचम सेमेस्टर , तृतीय स्थान निहारिका, दीपा एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। इस निबंध


प्रतियोगिता में सभी विषयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिला उत्पीड़न समिति की प्रभारी डॉ. सुरजीत कौर और समिति के अन्य सदस्य डॉ. मीनू देवी, डॉ.सरला भारद्वाज, डॉ.स्मृति कुशाल, डॉ. सारिका महेश्वरी, डॉ रश्मि नौटियाल सभी का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय का निर्धारण डॉ प्रशांत कुमार, डॉ. विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. केपी तोमर, डॉ. परीक्षित कुमार ,डॉ वंदना, डॉ. मुरली, डॉ.अतुल कुमार दुबे, डॉ. विनीता, श्री अक्षय गौतम आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *