सफलता–कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के तीन और गुर्गे बंदी,परिचालक व जेलकर्मी पर हमले में उपलब्ध कराए थे हथियार,तीन तमंचे बरामद


रुड़की(संदीप तोमर)।थाना कोतवाली गंग नहर क्षेत्र में नंद विहार कॉलोनी रुड़की में दिनांक 10 जुलाई 2019 को बस कंडक्टर सुभाष कुमार को गोली मारने की घटना हुई जिसमें अभियुक्त फरमान पुत्र शरीफ निवासी अहबाब नगर रानीपुर हरिद्वार व अभियुक्त हिमांशु त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसमें प्रवीण वाल्मीकि के कहने पर शूटर साबिर व फरमान के द्वारा घर में घुसकर जान से मारने की नियत से गोली मारना प्रकाश में आया। जिसमें साबिर वांछित चल रहा था। उसके उपरांत प्रवीण वाल्मीकि के भतीजे मनीष उर्फ बोलर पुत्र प्रदीप कुमार को दिनांक 13 जुलाई 2019 को थाना भोरा कलां जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा अभियुक्त लाखन के द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2019 को माननीय न्यायालय में सरेंडर हो चुका है। दिनांक 17-08-19 को उप कारागार रुड़की में तैनात बंदी रक्षक परमेश चौहान को विनय विशाल अस्पताल के पास जान से मारने की नियत से फायर किया था जिसमें प्रकाश में आया कि फरार अभियुक्त ईनामी शूटर साबिर के द्वारा यह घटना की गई है। जिसको दिनांक 4 -9 -2019 को अभियुक्त सद्दाम पुत्र इकरार निवासी किरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश के साथ उप कारागार रुड़की के पास से दो अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूसो के साथ गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि दिनांक 3 सितंबर 2019 को प्रवीण वाल्मीकि के 2 गुर्गों राजा वाल्मीकि व जोंटी वाल्मीकि को रंगदारी से प्राप्त ₹100000 और दो तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त साबिर और सद्दाम से गहराई से पूछताछ में प्रवीण वाल्मीकि के द्वारा जेल में रहकर कराई गई उक्त घटनाओं में अवैध शस्त्र उन्हें आरिफ पुत्र तस्लीम तथा दानिश पुत्र इकबाल सलमानी उर्फ पाली दोनों निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार के द्वारा उपलब्ध कराना प्रकाश में आया। जिनको आज दिनांक 6 सितंबर 2019 को समय 2.30 pm पर एक अन्य साथी हसीन पुत्र फुरकान अहमद निवासी खाता खेड़ी, पोस्ट इकबालपुर थाना झबरेड़ा को मय अवैध तीन तमंचे के साथ ईदगाह पुरानी तहसील के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्त गण आरिफ व दानिश के द्वारा बताया गया कि रोडवेज के कंडक्टर सुभाष व बंदी रक्षक परमेश को गोली मारने में प्रयुक्त हुए शस्त्रों को आरिफ व दानिश के द्वारा ही उपलब्ध कराया गया था। गिरफ्तार तीनों अभियुक्त गण जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वाल्मीकि के लिए काम करते हैं। पुलिस द्वारा प्रवीण वाल्मीकि के अन्य गुणों पर भी नजर रख कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *