रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की तर्ज पर और 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा नेता सचिन कश्यप पार्षद
प्रतिनिधि आदर्श नगर ने अपने वार्ड नंबर दो आदर्श नगर में 250 राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमारी शान है हमारी जान हैं
जिसके लिए बहुत से वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपना बलिदान दिया है जिसके लिए पूरा देश एकत्र हो जाता है। यह कार्यक्रम 13 अगस्त से15 अगस्त चलाया जाएगा जिससे हर घर तक तिरंगा पहुंच सके इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से भी झंडा वितरण हो रहा है इस के झंडे और झंडे की कीमत₹10 ,15, और 30 रखी गई है। लेकिन एक बात पर मैं आपको बता दूं 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा संशोधित नियम के अनुसार दिन-रात लगाया जा सकता है परंतु 16 अगस्त के बाद पुरानी नियमावली लागू होगी रात में झंडा नहीं फहराया जा सकता यह जो नियमावली पहले से संविधान में है उसी का पालन किया जाएगा कृपया अज्ञानता वश 16 फरवरी को रात को राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर सम्मान सहित अपने पास रखें