हरिद्वार/भगवानपुर (रिपोर्ट रुड़की हब)
भगवानपुर(हरिद्वार) के द्वारा पुतला दहन किया गया और जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए गए पत्रकार के साथ बत्तमीजी के प्रकरण में आये दिन भाजपा विधायक का पुतला दहन किया जा रहा है ,पुतला दहन के बाद निर्णय लिया गया कि प्रणव के माफी मांगने तक उसकी कवरेज का बहिष्कार किया जाएगा ।
एक विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता हो जो पत्रकारों को धमकाता हो अपने ही कार्यालय में तमंचे पर डिस्को करवाकर भी खुद को वेल एजुकेटेड बताकर खुद गर्व महसूस करता हो जो
पत्रकारों के सवालों के जवाव में खुद को असहज महसूस करते हुए उल्टा पत्रकारों पर रुआब गालिब करता हो ऐसे बदजुबान विधायक के खिलाफ पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है ,पत्रकार जगत के एक बड़े नाम उमेश शर्मा ने खुलकर पत्रकारों की हिमायत करते हुए कहा कि पत्रकारों के सम्मान में वो मैदान में खड़े है उसके बाद से लगातार पत्रकारों ने भाजपा विधायक प्रणव सिंह के पुतले दहन का कार्य शुरू हो गया है आये दिन प्रदेशभर में पुतले दहन करके भाजपा विधायक के खिलाफ पत्रकार गुस्से का इज़हार कर रहे है , आज भगवानपुर प्रेस क्लब ने प्रणव चैंपियन का पुतला फूंककर उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्रेस क्लब के पूर्व चेयरमैन आदिल राणा ने कहा कि विधायक का जवाब हम कलम की ताकत से देंगे और विधायक को सार्वजनिक तौर से मुआफी मांगनी चाहिए ,
बाइट – राव अकरम ( चेयरमैन प्रेस क्लब भगवानपुर )
बाइट – आदिल राणा ( पूर्व चेयरमैन प्रेस क्लब) भगवानपुर(हरिद्वार)
सुनील कुमार शर्मा (महासचिव प्रेस क्लब भगवानपुर )
धीर सिंह – (संरक्षक प्रेस क्लब भगवानपुर )