पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती को लेकर जनपदीय ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित की गई बैठक, कहां इस बार हर्षोल्लास से मनाई जाएगी जयंती

 

रिपोर्ट रुड़की हब

रुड़की।जनपदीय ब्राह्मण सभा, शाखा रुड़की की एक बैठक महामंत्री सौरभ कौशिक के आवास पर आयोजित की गई। गायत्री मंत्र के साथ प्रारंभ हुई बैठक की अध्यक्षता ऋषिपाल शर्मा पूर्

 

अध्यक्ष ने की। इस बैठक में पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निश्चय किया गया था इस वर्ष पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पूर्व वर्षों की भांति अत्यंत हर्षोल्लास के साथ बनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिथियों एवं अन्य आमंत्रित अतिथि गणों एवं कार्यक्रम के स्थान के संदर्भ में चर्चा की गई। पंडित ऋषि पाल शर्मा ने बताया की पंडित मदन मोहन मालवीय जी ब्राह्मणों के साथ-साथ समस्त सनातन धर्म के लिए आदर्श थे। जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य सहयोग किया। मैं एक शिक्षक होने के नाते शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को नमन करता हूं। अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती प्रत्येक वर्ष अत्यंत हर्षोल्लास के साथ बनाती है परंतु गत वर्ष कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप में आयोजित किया गया था। इस वर्ष इस कार्यक्रम को पुनः भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। महामंत्री सौरभ कौशिक ने कार्यक्रम के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की जिससे इस भव्य कार्यक्रम का संचालन उचित रूप से हो सके। कोषाध्यक्ष रामदेव शर्मा ने अब तक का आय एवं व्यय का ब्यौरा सभा में प्रस्तुत किया। जनपदीय ब्राह्मण सभा की ज्योतिश्री संयोजक अनीता शर्मा ने बताया कि वह निरंतर ब्राह्मण महिलाओं को समाज हित में एकग्र करने का प्रयास कर रही हैं और अधिक से अधिक महिलाओं को इस कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास कर रही है
इस बैठक में ईश्वर चंद्र शर्मा, अवनीश शर्मा, सतीश शर्मा एवं सुमित कुमार भारद्वाज आदि ने अपने विचार प्रकट किए। इस बैठक में अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, महामंत्री सौरभ कौशिक, कोषाध्यक्ष रामदेव शर्मा, पूर्व अध्यक्ष ऋषिपाल शर्मा, ईश्वर चंद शर्मा, अनीता शर्मा, सतीश शर्मा, अवनीश शर्मा एवं सुमित कुमार भारद्वाज सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *