रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।भाजपा नेता चेयरमैन रवि राणा के नेतृत्व में ढंडेरा क्षेत्र से हजारों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की
देहरादून में हुई विजय संकल्प महारैली में शामिल हुए। भाजपा नेता चेयरमैन रवि राणा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री की देहरादून में होने वाली विजय संकल्प महारैली में शामिल होने के लिए 40 से 50 गाड़ियों में सवार सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता पहुंचे। रैली में रवाना होने वाले कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया। भाजपा नेता रवि राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड से विशेष स्नेह करते
हैं और उन्होंने करीब 18 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी
उत्तराखंड को कई सौगातें दी हैं कहा कि यह रैली 2022 चुनाव के लिए बड़ी महत्वपूर्ण थी कहा कि भाजपा 2022 में 60 से अधिक सीटें जीतकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। कहा कि युवा प्रदेश युवा हाथों में और हम सभी को मिलकर युवा हाथों को मजबूत करना चाहिए।