रुड़की भाजपा संगठन की पहली जीत ,रामनगर टीन शेड फिर से लगा, घबरा गए विरोधी

नितिन कुमार रुड़की हब


विगत 15 दिन से रुड़की में चल रहा एक संघर्ष जो युवाओं द्वारा शुरू किया गया था आज वह जीत के रूप में देखा गया रामनगर टीन शेड मामला रुड़की में काफी प्रचलित हुआ था यात्रियों में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था युवाओं से शुरू हुआ यह मुहिम धीरे-धीरे शहर में विकराल रूप लेने लगा फिर यह मामला रुड़की भाजपा संगठन के हाथों में आया मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी महामंत्री प्रदुमन सिंह पोसवाल अभिषेक चंद्रा सहित कई कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई और रुड़की नगर निगम में नगर आयुक्त का घेराव किया उसके बाद कल जिलाधिकारी रुड़की आए और उन्होंने हटाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए जब से भाजपा संगठन सक्रिय हुआ है रुड़की में काफी बदलाव देखने को मिले हैं और इसकी शुरुआत आज रामनगर टीन शेड लगने से शुरू हो गई है आपको बता दें कि चंद्रशेखर मूर्ति मामला भी विगत 1 साल से लटका पड़ा था लेकिन 2 दिन के अंदर जब से भाजपा संगठन सक्रिय हुआ है तमाम बदलाव रुड़की में देखने को मिल रहे हैं जिला अधिकारी ने भी चंद्रशेखर स्थल का निरीक्षण किया और जल्द ही जनता के हित में फैसला आने का आश्वासन दिया


यह जीत जनता की जीत है: टीन सेड हटाने वाले के खिलाफ हर हाल में दर्ज होगा मुकदमा: मंडल अध्यक्ष सुनील साहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *