उत्तराखंड के इस वायरल बॉय को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाने के लिए विधायक उमेश कुमार तैयार।
उत्तराखंड। आजकल सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के अल्मोडा के मासी गांव का चमन वायरल है। आपको बता दें कि चमन हवा से लेकर पानी तक में स्टंट करता नजर आ रहा है।
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स चमन को खूब वायरल कर रहे हैं लेकिन वर्तमान में चमन को और अच्छी ट्रेनिंग की जरूरत है।
ऐसे में उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार आगे आए हैं उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि मैं इसकी ट्रेनिंग करवाने और उसका खर्च उठाने को तैयार हूं।
आपको बता दें कि उमेश कुमार सामाजिक हितों में भी हमेशा आगे रहते हैं। इससे पूर्व वो कई निर्धन और अनाथ बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाते रहे हैं।
विधायक उमेश कुमार हमेशा ही अपने सामाजिक कार्यों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं ऐसे में वायरल बॉय चमन यदि चाहे तो विधायक उमेश कुमार मदद करने के लिए तैयार हैं।