रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।आपको जानकर हर्ष होगा कि *रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* द्वारा संचालित *बिशंभर सहाय कॉलेज आफ फार्मेसी* में *शैक्षणिक सत्र 2023 -24* के लिए *फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया एवं उत्तराखंड सरकार* ने *बी फार्मा (4 वर्षीय) पाठ्यक्रम 60 सीटों की प्रवेश क्षमता* के लिए अपनी *अनुमति* संस्थान को प्रदान करती है।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव का विषय है के संस्थान में अब बी फार्मा पाठ्यक्रम भी छात्रों के लिए संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि बी फार्मा पाठ्यक्रम के लिए पीसीआई एवं उत्तराखंड सरकार के सभी नियमों का पालन किया गया है साथ ही
सुसर्जित,तकनीकी युक्त सभी संसाधनों सहित नई प्रयोगशालाओं का निर्माण भी संस्थान ने छात्रों के लिए किया है।
इस अवसर पर संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि संस्थान उन सभी मानकों को पूर्ण कर चुका है जिन्हें पूर्ण करके छात्रों को उत्तम दर्जे की शिक्षा प्रदान की जा सके नए व्याख्यान कक्षा का निर्माण भी संस्थान परिसर में किया जा चुका है।
इस अवसर पर संस्थान के को कोऑर्डिनेटर शहज़ेब आलम एवं दिड आफ फैकेल्टी दिवाकर जैन कहा कि विद्यार्थियों को हाई क्वालिटी की शिक्षा ग्रहण हो सके उसके लिए अनुभवी शिक्षकों को के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करायी जाएगी उसकी व्यवस्था भी महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने पूर्ण कर ली है।
इस अवसर पर डॉक्टर कनिका, डॉक्टर जे लंबा, डॉ शोएब,श्रीमती संजना शर्मा, श्रीमती निशु शर्मा, कुमारी शबनम, अंकित चौधरी, सुधीर सैनी,सुनील चौहान,प्रवीण कुमार जितेंद्र रावत, डॉक्टर आरिफ आदि अध्यापक अध्यापिका गणपति रहे।