समग्र शिक्षा अभियान के उपनिदेशक प्रभारी आकाश सारस्वत ने स्कूलों का अनुश्रवण कर सामाजिक कार्यक्रम की जानकारी ली

रूडकी! समग्र शिक्षा अभियान के उप निदेशक व हरिद्वार जनपद के प्रभारी अधिकारी आकाश सारस्वत ने स्कूलों का अनुश्रवण कर स्कूलों में संचालित नवाचारी और सामाजिक कार्यक्रम की जानकारी ली।
उन्होंने डायट रूडकी नारसन व भगवानपुर ब्लॉक के प्रधानाचार्यो से वार्ता कर उनके शैक्षणिक अनुभव को सुना और उनके द्वारा शिक्षण के साथ समग्र शिक्षा योजना और नई शिक्षा नीति पर व्यापक चर्चा की। यही पर नवाचारी शिक्षको की बैठक में उप निदेशक सारस्वत ने शिक्षकों को समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के निर्देश दिए।


उन्होंने आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में प्रार्थना सभा का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद कर उन्हें नशे से दूर करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों को विवेकानंद के उपदेशो से भी रूबरू कराया।आज कुंजा बहादरपुर, मोहितपुर, मोहनपुरा प्राथमिक विद्यालय में अनुश्रवण भी किया।
शिक्षकों को शिक्षण कार्य में नई-नई विधाओं को अपनाने और वर्तमान समय में प्रचलित नवीन तकनीकी को अध्यापन में शामिल करने को कहा। उन्होंने कक्षा कक्षों की दीवार को बच्चों के माध्यम से शब्दों की बेहतरीन जादूगरी से रंग कर दीवार पत्रिका के रूप में सजाने की सलाह दी। इसके अलावा बाल पत्रिका, मध्याह्न भोजन योजना, विद्यालय कम आनंदालय और विद्यालयों की तमाम गतिविधियों पर अपना व्यापक व्याख्यान भी शिक्षको को दिया।


डायट रूडकी में नवाचारी शिक्षको की बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि कहा कि नवाचारो को अपनाने से ही शिक्षण प्रभावशाली हो सकता है ! उन्होने नवाचारी शिक्षको के समूह से उम्मीद जतायी के वे भविष्य में भी नवाचारी बैठको में सहयोग करेंगे!

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रूडकी श्रीकांत पुरोहित, खंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर भिक्कम सिंह,उपशिक्षा अधिकारी भगवानपुर कुंदन सिंह व नवाचारी शिक्षक राजीव कुमार शर्मा, संजय वत्स, ललित गुप्ता, गौतमपाल सिंह, ज्योति इग्राल, तौकिर अहमद अब्बासी, प्रतिभा ढोलका, विनीता स्टैनले,बबीता शर्मा, पूनम रानी, सीमा राठी, हेमेन्द्र चौहान, मुक्त चौहान, ललित मोहन जोशी, विजया सती, आसमा सुभानी ,राजू गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *