हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद क्षेत्रीय किसानों ने विपणन निरीक्षक निधि अरोड़ा के दुर्व्यवहार को लेकर की क्रय केंद्र से हटाए जाने की मांग

हरिद्वार सनत शर्मा :- बहादराबाद। क्रय केंद्र पर लगभग 20 दिन से किसान परेशान किसानों ने आज सोमवार को क्रय केंद्र जाकर

  1. अधिकारी विपणन निरीक्षक निधि अरोड़ा से बात करनी चाहिए तो उल्टा अधिकारी निधि अरोड़ा ने किसानों को किराए के टट्टू बताया आपको बता दें बहादराबाद क्रय केंद्र पर धान का सही तोल नहीं किया जा रहा है जिसके चलते किसान परेशान हैं आज सोमवार को किसानों ने एकत्रित होकर अधिकारी से बात करनी चाहिए.

     

लेकिन क्रय केंद्र के अधिकारी विपणन निरीक्षक निधि अरोड़ा द्वारा किसानों को किराए का टट्टू बताते हुए कहा कि आप लोग परेशान कर रहे हैं और कहा

 

कि तुम किसान गोदाम मालिक के किराए के टट्टू हो इसलिए मुझे परेशान कर रहे हो वही किसान अरविंद कुमार सिंह, बलराम सिंह, मनजीत सिंह, अर्जुन सिंह, अजय कुमार, विनोद शर्मा, गौरव शर्मा, महेश कुमार आदि किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर लाइन में लगे हुए थे लेकिन कम लेबर होने के कारण 1 दिन में लगभग 2 ट्रैक्टर ट्रॉली ही तोल होता है क्योंकि उसी गोदाम पर सरकारी खाद्य गोदाम भी खुला हुआ है जिसमें दोनों केंद्रों पर एक ही लेबर काम कर रही है जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

और क्रय केंद्र के अधिकारी किसानों के साथ बदसलूकी करते हैं और बदतमीजी से पेश आते हैं आए दिन किसानों के साथ लड़ते रहते हैं जबकि सरकार ने कहा है कि किसानों को कि किसी भी तरीके की कोई परेशानी नहीं होगी यह अन्नदाता का देश है और आप लोग क्रय केंद्र पर जाएंगे अपने धान को बेचिये लेकिन जब क्रय केंद्र के अधिकारी किसानों के साथ बदतमीजी करेंगे तो किसान तो पहले ही टूटा हुआ है प्राकर्तिक आपदा की मार से अन्य प्रकार की मार से लेकिन अधिकारी के ऐसे बोल जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है किसानों का कहना है कि निधि अरोड़ा विपणन निरीक्षक जैसे अधिकारी को बहादराबाद क्रय केंद्र से तत्काल हटाया जाए और किसी अच्छे अधिकारी को यहां पर नियुक्त किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *