देवभूमि आदर्श सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं को रक्तदान के लिए किया प्रेरित- सचिन कश्यप


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।देवभूमि आदर्श सोसायटी द्वारा :रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, युवाओं को रक्तदान के लिए किया प्रेरित
इस मौके पर पहुंचे मदन कौशिक ओर नगर विधायक़ प्रदीप बत्रा ने
रक्तदाताओं का जताया आभार।।

इस दौरान देवभूमि आदर्श सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन कश्यप प्रदीप चौहान निखिल वर्मा,कमल भाटी राजेश कश्यप राजू कश्यप अंशुल त्यागी राकेश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।
नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि रक्तदान परम पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि खून का कोई विकल्प नहीं है तथा इंसान ही इंसान की जान बचा सकता है। माननीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हर इंसान साल में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करें। देवभूमि आदर्श सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि


दुर्घटनाओं के मामले मे लोग घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने में मदद करें ताकि उन्हें समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच सके इस दौरान मधुमक्खी के विष से चिकित्सा शिविर में डॉक्टर अनिल शर्मा सविता शर्मा राकेश शर्मा आदि की टीम ने सैकड़ों से ज्यादा व्यक्तियों का उपचार किया
इस अवसर पर सचिन कश्यप निखिल वर्मा राजू कश्यप प्रदीप चौहान राकेश शर्मा अतुल त्यागी संयम वर्मा अजय आशीष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रक्तदान करने वालों में
गोपाल सैनी राजीव कुमार शर्मा विनीत शर्मा रीवा मोनू कुमार राजेश कश्यप संदीप अभिषेक आशुतोष शुभम गुप्ता अनमोल गोयल दिनेश कुमार सागर अग्रवाल आदित्य कुमार शैलेंद्र सिंह गौरव शर्मा सुभाष चंद्र मुकेश कुमार अरुण कुमार सुनील यादव आशीष गोयल सचिन वर्मा अंशुल त्यागी सोहनीर राहुल उमेश अग्रवाल किशनपाल अजय गोस्वामी शुभम रवि पाल सुधीर कुमार दुर्बल सचिन कश्यप राजीव अरोड़ा कमल सिंह मयंक ग्रोवर राजीव ग्रोवर आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *