रूड़की बैंक कोलनी स्थित सरस्वती अकेडमी स्कूल मे हर्षोल्लास से मनाया गया मातृ दिवस


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।
मातृदिवस के उपलक्ष में रूड़की बैंक कोलनी स्थित सरस्वती अकेडमी स्कूल में मातृ दिवस बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। बच्चों के साथ स्कूल बुलाई गई माताओं का स्वागत किया गया, और बच्चो द्वारा बनाये गये मातृ दिवस कार्ड व माताओं को दिये गये।


विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा बच्चो को शालनी द्वारा बच्चों को माता का हमारे जीवन क्या महत्व है बताया गया, माँ शब्द एक,परिपूर्ण शब्द है,जो हमे जीवन देती है पालन पोषण करती है और जीवन में प्ररेणा देती है एक सफल और अच्छा हम सोच सकते है इन्सान बनने की अगर माँ हमारे जीवन में न हो तो हमारा जीवन कैसा होगा, इसलिए हमेशा अपने माता पिता का आदर करे और कभी उनका तिरकार न

करें ऐसा प्रधानाचार्या द्वारा बच्चो को बताया गया और माताओं के लिए कुछ खेलो का आयोजन किया गया। जिसमें माताओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया, विद्यालय की शिक्षिकाओं कविता शर्मा, प्रिती, कविता शर्मा, गुणाक्षी, पूजा सैनी, कनुप्रिया, सीमा सैनी ,पूजा सिसोधिया, गुलशन कौर, नेहा ने व्यवस्थाओं में प्रतिभाग कर अपनी उपस्थिति दी, और बच्चो ने अन्वी, वर्षित, भाव, अथर्व, नित्या, प्रियांश, हृदय अराध्य, अविना, अनव्य, रघुवेन्द्र, यश, विवान, आयन्श, वंश, युवराज, श्रेयांश, वेदान्त, आयांश, देवास, शिवांश, अहिल, सूर्योग योशका, अरनव, धृति आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *