रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की: रुड़की से यशपाल राणा,ज्वालापुर से रवि बहादुर व हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत उम्मीदवार घोषित,,,,
रुड़की
कोंग्रेस द्वारा फाइनल सूची में रुड़की से अंतिम क्षणों में कोंग्रेस का टिकट झटकने में पूर्व मेयर यशपाल राणा ही कामयाब रहे वही ज्वालापुर से बरखा रानी का टिकट काट कर रवि बहादुर को थमाया गया
,क्योंकि बरखा को उम्मीदवार बनाने को लेकर भारी विरोध हो रहा था ।वही हरिद्वार ग्रामीण पर पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्री अनुपमा रावत को घोषित किया गया है।देखिये फाइनल लिस्ट किसको कहाँ से दिया गया टिकट