मालवीय चौक स्थित आनंदम वेंकट हॉल में प्रस्तुत किया गया “खामोश “अदालत जारी है नाटक , भाजपा नेता संजीव ग्रोवर रहे मुख्य अतिथि


नितिन कुमार रुड़की हब
रूड़की। नटराज ग्रुप द्वारा ‘खामोश! अदालत जारी है’ नाटक का मंचन किया गया। नाटक में समाज की सफेद सतह के नीचे मर्दाना यौन कुंठाओं और स्त्री के दमन की कई तह उजागर होती जाती हैं। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी।

रूड़की के मालवीय चौक स्थित एक वेंकट हॉल में विजय राजवंशी के निर्देशन में आयोजित मंचन का उद्घाटन मुख्यातिथि भाजपा नेता संजीव ग्रोवर एवं अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया। प्रसिद्ध मराठी
नाटककार विजय तेंदुलकर ने भारतीय रंगमंच को नाटकों के माध्यम से समकालीन समाज की उन उलझी हुई सच्चाइयों से अवगत कराया जो आधुनिक जीवन की उपज हैं और जिनको काले और सफेद के नैतिक खानों में बांटकर नहीं समझा जा सकता। नाटक की मुख्य पात्र लीला बेणारे की जीवन कथा जैसे-जैसे खुलती है। समाज उसकी सफेद सतह के नीचे मर्दाना यौन कुंठाओं और स्त्री के दमन की कई तह उजागर होती जाती हैं। अभिनेताओं के एक दूसरे के प्रति जलन छोटापन इतना बढ़ जाता है कि उस मुकदमे के बाद में लीला बेणारे को भ्रूण हत्या के अपराध की सजा सुनाई जाती है यह खेल क्रूरता की सीमा को पार करता है और यह नाटक हंसी ठट्ठा में समाप्त हो जाता है। लेकिन एक महिला के चरित्र को तार-तार कर उसे मानसिक पीड़ा में तड़पता छोड़ दिया जाता है। नाटक में सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किया। कुमारी बेणारे के रोल में सिमरन धीमान, सुख़ात्मे के रोल में शुभम शर्मा, जज के रोल में राहुल कश्यप, और उनकी पत्नी काशीकर के रोल में तेजस्वनी सामन्त के रोल में उत्कर्ष, रोकड़े के रोल में प्रतीक्ष सिंह एवं वर्णित और शाहनवाज़ अली का अभिनय भी अलग हटकर और सराहनीय था। मुख्य अतिथि संजीव ग्रोवर ने कहा कि समाज की बुराइयों को नाटक में एक आईने के रूप में दिखाया गया है उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नगर में छुपी प्रतिभाओं को मंच देते हैं और आने वाले समय में यह कलाकार देश विदेश में अपना नाम रोशन करते हैं। नटराज ग्रुप के अध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि नाटक में प्रत्येक कलाकार द्वारा किया गया कार्य सराहनीय उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य इस प्रकार की प्रतिभाओं को आगे लाना है। ग्रुप के संस्थापक विजय राजा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य रंगमंच को बढ़ावा देना तथा नवोदित बाल एवं युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करके उनके अंदर छिपी प्रतिभा को मंच तक लाना है। मंच संचालन डॉ. सुरजीत गांधी द्वारा किया गया। इस अवसर पर नरेश राजवंशी, आदर्श गुप्ता, ब्रिज अमित आहुजा, राजेंद्र धरनी, एसबी शर्मा, अमित सक्सेना, नितिन,अभिनव, रवि कर्णवाल, धीरज बत्रा,शिवम यादव, अभिनव धीमान,राजीव सिंघल,नमन मलिक,अनिल वर्मा, मुकेश जैन, नवीन तायल, मनोज शर्मा, प्रवीण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *