खामोश अदालत जारी है नाटकीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर


नितिन कुमार रुड़की कब
रुड़की :
आज मालवीय चौक स्थित आनंदम वेंकट हॉल मे नटराज ग्रुप द्वारा एक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसका नाम (खामोश अदालत जारी है) यह नटराज ग्रुप का 59 वां नाटकीय कार्यक्रम था जिस के मुख्य अतिथि उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर रहे

इस कार्यक्रम की थीम खामोश अदालत जारी है रही जिसमें भारत के सर्व से साहित्यिक संपन्न ज्ञानपीठ से सम्मानित लेखक विजय तेंदुलकर द्वारा मराठी में कोर्ट चालू आहै के मूल नाम से लिखा नाटक है इस नाटक का हिंदी अनुवाद कमलाकार सोनेट के द्वारा किया गया था यह नाटक भारतीय मध्यवर्गीय नैतिकता के चलन को बेनक़ाब करता है

महाराष्ट्र के नाटक मंडली एक दूसरे छोटे कस्बे में नाटक करने जाते हैं नाटक मंडली की एक महिला अध्यापिका जिसका नाम लीला , असफल वकील, 12वीं फेल साइंटिस्ट (पोक्षी) अभिनेता (कर्णिक) नाटक मंडली का मालिक (काशीकर) सेवक (बालू रोकड़े) गांव का सीधा व्यक्ति ( सामंत ) नाटक के पात्र रहे
नाटक शुरू होने से पहले खाली समय को व्यतीत करने के लिए सभी कलाकार इंटरमोट का मुकदमा का नाटक आपस में चलाते रहे अभियुक्त की भूमिका में कुमारी (बेणरे) को करने को कहा जाता है महिला पर भूण हत्या का मुकदमा चलाया जाता है झूठ मुठ का मुकदमे में पता चलता है कि सचमुच में कलाकार के पेट में मंडली के सदस्य प्रोफ़ेसर दामले का बच्चा पल रहा है और प्रोफेसर दामले अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संजीव करोड़ ने कहा ऐसे नाटकीय कार्यक्रम से समाज एवं व्यक्ति को प्रेरणा मिलती है एवं समाज को जागरूक करने का काम भी है नटराज ग्रुप कार्यक्रम के माध्यम से कर रहा है इस कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ,मयंक गुप्ता, नरेश राजवंशी, आदर्श गुप्ता, विजय राजा ,अमित ओझा, राजेंद्र धारणी एवं मंच संचालक सुरजीत सिंह गांधी रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *