रिपोर्ट रुड़की हब
भगवानपुर: आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में भगवानपुर विधायक ममता राकेश लगातार
क्षेत्र का दौरा कर रही है और क्षेत्रवासियों को पिछले 7 वर्षों मे किए गए कार्यों को जनता के बीच रख रही है। हाल ही में भगवानपुर विधायक ममता राकेश एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव महेश्वरी पहुंचे
जहां ग्राम वासियों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और आगामी चुनाव में पूर्ण समर्थन देने की बात कही, ग्राम वासियों ने बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और भगवानपुर के दलबदलू नेता से त्रस्ता आकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। आपको बता दें भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने 7 वर्षों में क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराए हैं। 2 वर्ष के कोरोना में भगवानपुर विधायक ममता राकेश
ने क्षेत्रवासियों के घर तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम किया है। यही नहीं बल्कि भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरी कर रहे। दूरदराज के लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम भी विधायक ममता राकेश ने किया है। और हाल ही में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी भगवानपुर विधायक ममता राकेश द्वारा किया गया है, दूसरी ओर सुबोध राकेश सरकार में रहते हुए भी क्षेत्र वासियों के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और अब भाजपा छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं। उन्हें लगता है कि इस बार जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन भगवानपुर विधानसभा का बहुजन समाज अभी भी 2 अप्रैल वाली घटना को नहीं भूला है। अब यह तो 10 तारीख को ही पता लगेगा किसकी जीत किसकी हार होती है। ग्राम महेश्वरी के पूर्व प्रधान राजकुमार और हाजी नजीर ,पूर्व चेयरमैन केहर सिंह, डीलर कंवर पाल ,पीरुमल दास और क्षेत्र के अनेकों लोगों ने भगवानपुर विधायक को दिया समर्थन