टिकट से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं के वोट कहीं नितिन शर्मा की तरफ तब्दील ना हो जाए? नाराजगी और अंतर कलह से कमजोर हो रही शहर में भाजपा?

रिपोर्ट रुड़की हब

विधायक प्रदीप बत्रा का टिकट जब से भाजपा ने घोषित किया तब से ही शहर में लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है कई नेता तो खुलकर सामने आ रहे हैं और विरोध कर रहे हैं
ताजा मामला भाजपा ओबीसी के जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा का देखने को मिला है खुल्लम खुल्ला प्रदीप बत्रा को भ्रष्टाचारी बता दिया है और अपना वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करा ऐसे ही शहर में जगह-जगह भाजपा से नाराज दिखाई दे रहे हैं भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता के मौजूदा हालात देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन के 2012 के इलेक्शन में देखने को मिला था ऐसे ही हालात इस बार 2022 के चुनाव में होते नजर आ रहे हैं

सामने खुलकर बड़े नेता भी कहीं चुनाव में दिलचस्पी लेते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के ऊपर पूरे बाण चलाए जा रहे हैं, इन सब से अंदाजा लगाया जा रहा है नितिन शर्मा मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं व्यापारिक और भाजपा का नाराज वोट नितिन शर्मा की ओर जाता दिखाई दे रहा है


शहर में चारों तरफ सहानुभूति की ओर से नितिन शर्मा का विकल्प जनता बेहतर मान रही है हालांकि भाजपा की ओर से नितिन शर्मा को मनाने की पूरी कोशिश की जा रही है लेकिन नितिन शर्मा निर्दलीय चुनाव के लिए अड़े हुए हैंऔर एक मजबूत चुनाव की ओर कदम बढ़ा रहे हैं ब्राह्मण समाज में नितिन शर्मा को अपना मजबूत विकल्प के तौर पर देख रहा है जिससे नितिन शर्मा को काफी मजबूत दावेदार रुड़की शहर के लिए माना जा रहा है वही नगर विधायक प्रदीप बत्रा का जगह-जगह विरोध देखने को मिल रहा है इसमें चाहे रामनगर के व्यापारी हो या फिर गीतांजलि विहार में लोग, जहां पर उन्होंने पोस्टर चस्पा कर दिए हैं कि ट्रांसफार्मर नहीं तो वोट नहीं 10 सालों से परेशान गीतांजलि विहार की जनता

ऐसे में भाजपा के लिए रुड़की की सीट निकालना काफी कठिन लग रहा है, हालांकि ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो देखने वाली बात होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *