रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।बहुजन समाज पार्टी ने हरिद्वार जिले के विभिन्न विधानसभा सीटों पर प्रभारियों की घोषणा की है यही विधानसभा प्रभारी 2022 में प्रत्याशी होंगे।
बसपा के प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने देहरादून में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बसपा अध्यक्ष मायावती के आदेश के बाद कुछ विधानसभाओं में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें लक्सर से मोहम्मद शहजाद,ख़ानपुर विधानसभा से रविन्द्र पनियाला,कलियर से सुरेन्द्र सैनी, झबरेड़ा से आदित्य बृजवाल, हरिद्वार ग्रामीण से दर्शनलाल शर्मा को प्रभारी बनाया गया। राईन ने बताया कि यही विधनासभा प्रभारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इन्ही सीटों से चुनाव लड़ेंगे।