मानसी सैनी
फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट रुड़की में तकनीकी शाखाओं के छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने हेतु औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कराया गया पॉलिटेक्निक बीटेक मैकेनिकल शाखा सिविल एवं प्रबंधन शाखा की बीबीए एमबीए पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं हेतु मकिनो ऑटोमोटिव में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया औद्योगिक भ्रमण करने वाली कंपनी बहादराबाद में स्थित है
तकनीकी विभाग के एच आर पंकज चौहान ने छात्रों को मल्टी प्लेट क्लच ब्रेक शूज मल्टी प्लेट वेट किबरो प्लेट क्लच आदि के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गुणवत्ता विभाग के गौरव शर्मा द्वारा प्रबंधन शाखा के छात्रों को स्टोर विभाग का ज्ञान मानव संसाधनों का प्रबंध कैसे करें इसकी जानकारी दी गई इलेक्ट्रिक शाखा की छात्रों का विद्युत वितरण एवं प्रबंधन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए केवी सब स्टेशन 33/11 रुड़की का भ्रमण कराया गया विभाग के एसडीओ श्री राजवीर सिंह ने छात्रों को विद्युत वितरण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी श्री शैलेंद्र सिंह अग्रवाल द्वारा निर्माणाधीन पुल के संबंध में जानकारी दी गई इस औद्योगिक भ्रमण से छात्र बहुत रोमांचित हुए और इस तरह के ज्ञान दायक भ्रमण के लिए हर्ष व्यक्त किया इस तरह के औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए भविष्य में भी आयोजित कराए जाएंगे छात्रों के मार्गदर्शन के लिए अध्यापक राहुल चौधरी आशीष चौहान अमित कुमार उपस्थित थे