कच्ची शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत जिला अधिकारी हरिद्वार दीपक रावत पहुंचे मौके पर गांव में मचा हड़कंप
नितिन कुमार
कच्ची शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत,बालूपुर,बिंडूखड़क डांकोवाली,भलस्वागाज आदि गांव में हुई है मौत, अफरा तफरी, अभी तक गांव में नहीं पहुंची है पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम
उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे कुछ गांव में कच्ची शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। कच्ची शराब पीने से जिन गांव में मौत हुई है उनमें उत्तराखंड के बिंडूखड़क भलस्वागाज और उत्तर प्रदेश के डांकोवाली गांव शामिल है। सभी लोगों की मौत रात में हुई है। ग्रामीलपणों ने जानकारी दी है कि जो लोग रात में मरे हैं इन लोगों ने आस-पास के गांव से उत्पादित कच्ची शराब पी इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और रात में ही मौत हो गई । जिनकी संख्या 12 तक पहुंच रही है। इनमें बालूपुर निवासी मांगेराम ज्ञान सिंह स्वराज और जौकर बताए गए हैं। भलस्वागाज में जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह है उसका नाम चंद्रपाल बताया गया है ।यहां पर एक रिश्तेदारी में आए व्यक्ति की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है ।इसके अलावा फखरेहडी बिनारसी और भट्टे पर भी शराब पीने से मौत होने की सूचना मिली है जिससे कि पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। अभी तक उप जिला अधिकारी तहसीलदार व आबकारी विभाग की टीम क्षेत्र में नहीं पहुंची है। ग्रामीणों ने बताया है कि जितने भी लोगों की मौत हुई है इन लोगों ने शाम के समय शराब पी थी सुबह को यह सब मृत अवस्था में पाए गए हैं इनमें से कुछ के परिजनों को रात में इनकी तबीयत खराब होने की जानकारी मिली और कुछ तो किस समय मर गए ।इस बारे में जानकारी नहीं हो सकी।
