हरिद्वार सनत शर्मा :- हरिद्वार के कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन में हुआ टोक्यो पैरा ओलंपिक २०२० ब्रोंज मेडललिस्ट श्री मनोज सरकार का भव्य स्वागत /

हरिद्वार सनत शर्मा :- *कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन में हुआ टोक्यो पैरा ओलंपिक २०२० ब्रोंज मेडललिस्ट श्री मनोज सरकार का भव्य स्वागत*
*अगले ओलंपिक में पदक का रंग जरूर बदलूंगा-मनोज सरकार*
टोक्यो पैरा ओलंपिक २०२० बैडमिंटन (SL3) में भारत के लिए ब्रोंज मेडल लाने वाले उत्तराखंड निवासी मनोज सरकार का कोर इंस्टिट्यूशन ऑफ हायर एजुकेशन में सम्मान समारोह किया गया। समारोह की पूर्व संध्या पर हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर मनोज सरकार ने गंगा आरती में भाग लिया।
कॉलेज पहुंचने पर मनोज सरकार का स्वागत कॉलेज के एमडी श्रेयांश जैन और कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर बृजमोहन एवं एसपी गुप्ता सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात वर्धमान ऑडिटोरियम में पैरा ओलंपिक ब्रोंज मेडलिस्ट के पहुंचने पर विद्यार्थियों द्वारा पुष्प – वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। ऑडिटोरियम में श्री मनोज सरकार के पहुंचने पर बच्चों के अंदर अत्यधिक उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में पहुंचने पर मंच पर मनोज सरकार का स्वागत कॉलेज के प्रबंधक श्रेयांश जैन जी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
मनोज सरकार जी ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों से हमेशा परिश्रम करने का आग्रह किया।।और बताया कि कोई भी लक्ष्य छोटा नहीं होता बस उसको पाने के लिए आप का संकल्प बड़ा होना चाहिए।।हम हमेशा सुविधा में जीना पसंद करते है पर आगे बढ़ने के लिए हमारा दृढ़ संकल्पित होना आवश्यक है, जीवन में हमेशा अच्छा इंसान बनने के लिए आपको सिर्फ अच्छी सोच की आवश्यकता है।।
मनोज सरकार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैंने 48 पदक जीते हैं पर ओलंपिक पदक जीतना मेरे जीवन का सबसे अनमोल पर है जिसके बाद मुझे देश भर से इतना प्यार मिल रहा है जो मेरे लिए एक प्रेरणा है।
ओलंपिक पदक जीतने के बाद मुझे अपने पदक को ब्रोंज से गोल्ड करने का एक रास्ता मिला है, और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं अगली बार अपने पदक का रंग बदलूंगा।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ बृजमोहन सिंह ने मनोज सरकार को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।
यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की के वाईस चांसलर प्रो एसपी गुप्ता ने मनोज सरकार का कॉलेज प्रांगण में पधारने पर आभार व्यक्त किया।।
कॉलेज की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती चारू जैन ने मनोज सरकार द्वारा मेडल जीतने पर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा आप हमेशा हमारे कोर, यू ई टी आर यूनिवर्सिटी परिवार से जुड़े रहेंगे और हमारे बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते रहेंगे।
कॉलेज के प्रबंधक श्री श्रेयांश जैन द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा आपका यहां आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमारे लिए आपने अपना इतना अमूल्य समय निकाला इसके लिए हम आपके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।
स्वागत समारोह के पश्चात मनोज सरकार जी ने बच्चों के साथ बैडमिंटन कोर्ट में हाथ आजमाए और बच्चों को सफलता के गुर दिए, तत्पश्चात चेयरमैन श्रीमान जे सी जैन जी द्वारा श्री मनोज सरकार को पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा करने के लिए बधाई दी गई, और कहा आपकी यह उपलब्धि सिर्फ हमें ही नहीं पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है साथ ही उन्होंने कहा उत्तराखंड में खेलों के प्रोत्साहन के लिए कोर कॉलेज एवम् यू ई टी आर यूनिवर्सिटी हमेशा तत्पर रहेंगे, साथ ही श्रीमान जे सी जैन ने श्री मनोज सरकार की एकेडमी में तैयारी कर रहे बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा और उनके ट्रेनिंग में आने वाले सभी खर्च यू ई टी आर यूनिवर्सिटी के द्वारा वहन करने का संकल्प लिया।
मंच संचालन डॉ रश्मि गुप्ता जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में कॉलेज से प्रोफेसर डॉ आदित्य चौहान,डॉ हिमांशु चौहान,डॉ डी वी गुप्ता,डॉ कमल कपूर, श्री मयंक देव, डॉ मृदुला,डॉ वी के सिंह,रोहित चौहान,अन्य शिक्षकगण एवं छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *