राजू है,पूछते ही हाजिर हो जाती थी लड़कियां,रुड़की के पॉश क्षेत्र में पकड़े गए सैक्स रैकेट को यमुनानगर के राजू संग मिलकर चला रही थी सरसावा की सुमन


रुड़की(संदीप तोमर)गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक घर में चल रहे सैक्स रैकेट के मामले में सामने आया है कि राजू नाम के दलाल द्वारा यहां ग्राहकों को लाया जाता था। नियमित या कहीं से जानकारी पाकर पहुंचने वाले नए ग्राहकों को यहां आकर कहना पड़ता था कि राजू है क्या। या राजू ने भेजा है। यह लड़की पाने का कोडवर्ड था। यमुनानगर का राजू सरसावा की सुमन के साथ मिलकर इस रैकेट को चला रहा था। ध्यान रहे कि गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आज शाम सीओ चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पॉश गंगा एनक्लेव क्षेत्र में छापा मारकर सैक्स रैकेट गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से छह युवतियों और चार युवकों को हिरासत में लिया है। दिलचस्प यह ही कि पिछले कई माह से उक्त मकान में यह गोरखधंधा चल रहा था,किन्तु क्षेत्र के अपने तक सीमित लोगों को इसकी जानकारी ही नही हो पाई। अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर आज इस धंधे का भंडाफोड़ किया।
रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाली गंगा एकन्क्लेव नाम की पॉश कॉलोनी में पिछले कई महीनों से सेक्स रैकेट चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर सीओ रूड़की चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गंग नहर पुलिस ने उक्त मकान पर छापेमारी की। इस दौरान कोतवाल राजेश साह समेत गंगनहर पुलिस ने छापेमारी के दौरान छह युवतियां और चार युवक पुलिस को घर के अंदर से आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके पर मौजूद युबक व युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और मकान की तलाशी ली। मकान के अंदर से पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई हैं। वहीं पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि यह मकान किराए पर ले रखा था। मकान मालिक कहीं और रहता है। वही पुलिस मकान मालिक की तलाश में जुटी है। पुलिस को घर के बाहर से मुज्जफरनगर नम्बर की एक स्कोर्पियों भी बरामद हुई है। इस सम्बंध में सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट का कहना है कि हमे सूचना मिली थी कि इस मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है छापेमारी के दौरान सूचना सही निकली और छह युवती और चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। मकान मालिक से भी पूछताछ की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजू उर्फ भगवान दास निवासी यमुनानगर,दीपक पुत्र मैदान सिंह निवासी दिल्ली,अंकित पुत्र हरिमोहन सिंह रुड़की, संजय कुमार पुत्र प्रेम चन्द निवासी यमुनानगर को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 3, 4, 6 व 7 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई महिलाओं में सीमा निवासी चांदपुर बिजनोर,पूजा,सपना व अंजली निवासी पश्चिमी बंगाल व सुमन निवासी सरसावा शामिल है,सुमन ही राजू के साथ मिलकर रैकेट चला रही थी। यह मकान भाजपा के एक नेता का बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। इस मामले में मुख्य आरोपी राजू व सुमन के दुस्साहस की भी चर्चा हो रही है कि गंगनहर कोतवाली से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित पॉश इलाके के इस मकान में उन्होंने यह अवैध धंधा शुरू किया।
बहरहाल बताया गया है कि राजू ही ग्राहकों को लेकर आता था। नियमित ग्राहकों को आकर पूछना पड़ना था कि राजू है क्या?या जिन्हें कहीं से पता चले और वो ग्राहक यहां पहुंचे तो उसे बस यही कहना पड़ता था कि राजू ने भेजा है या किसी न किसी रूप में राजू का नाम लेना ही एक तरह का कोडवर्ड था। इसके साथ ही सुमन खुद व दो लड़कियां ग्राहक के सामने पेश हो जाती थी। इनमें से कोई पसंद न आने पर अगली तीन लडकियां पेश होती थी। सौदा पट जाने पर ग्राहक को यही एक कमरे में लड़की के साथ भेज दिया जाता था। कमरे के पैसे अलग से लिये जाते थे। कोई ग्राहक लड़की को बाहर ले जाना चाहे तो यह उसकी मर्जी होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *