सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाएं :नरेश बंसल

नितिन कुमार


रुड़की।बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं।उक्त् विचार समिति के उपाध्यक्ष(राज्य मंत्री)बंसल ने आजाद नगर स्थित संजीवनी मानव उत्थान समिति उत्तराखंड द्वारा संजय सिंह के आवास पर अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के कैंप का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार जनहित कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है,जिसमें किसानों के लिए न्यूनतम ब्याज पर कर्ज़ अदायगी,शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि एवं सड़क आदि रोजगार के क्षेत्र में फोर्स व सकारात्मक कार्य कर रही है,जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर शुरू की गई यह योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित होगी।इस योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड दिए जाएंगे,ताकि इस योजना के तहत चिन्हित विभिन्न अस्पतालों के साथ एमओयू का आदान-प्रदान भी किया जाए।इस योजना के तहत ही बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए निशुल्क ओपीडी की सुविधा भी राज्य में सभी अस्पतालों में उपलब्ध होगी तथा एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी जनता को मिलेगी।
बंसल ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में राज्य के सभी परिवारों को चिन्हित किया गया है।इस योजना में बिना नगदी के रोगी को पूर्ण इलाज कराने का अवसर मिलेगा। गंभीर बीमारी में लोगों को जो बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ती थी अब अधिकतर लोग इस योजना के अंतर्गत चिन्हित अस्पतालों से तत्काल फ्री स्वास्थ्य सेवा प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर पूर्व भाजपा जिला महामंत्री गौरव नितिन शर्मा,युवा नेता तनुज राठी, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गौरव कौशिक,संजीवनी मानव उत्थान समिति के अध्यक्ष सचिन परमार,सहसचिव संजय सिंह चौधरी,सुनील कौशिक,मोहम्मद आमिर,रमेश परमार,चौधरी तेजपाल सिंह,मैनपाल,अनिल अरोड़ा,कविता चौधरी,अंजू अरोड़ा,नीरा रावल,बबीता,अक्षय चौधरी,विक्रमजीत सिंह,आकाश चौधरी आदि ने बंसल का फूल मालाओं से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *