नितिन कुमार
रुड़की। बिंडु खड़क में परिजन बीमार लोगों के इलाज के लिए तड़पते रहे, लेकिन किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन नहीं उठाया। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई। इसके बाद मंगलौर और भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन थाना क्षेत्र झबरेड़ा पुलिस इनके भी कहीं बाद मौके पर पहुंची।
बिंडु खड़क गांव में शुक्रवार की सुबह से ही कोहराम मच गया था। एकाएक ग्रामीणों के मरने की सूचना मिलने लगी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम (100) पर मामले को लेकर कई बार जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। इससे तड़पते हुए परिजन सीमित संसाधनों को जुटाने में लग गए ताकि बीमार लोगों को अस्पताल ले जाकर इलाज दिया जा सके। इसके बाद किसी ने मामले की जानकारी एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी को दी। इसके बाद पुलिस के तमाम अधिकारी हरकत में आ गए। एसएसपी के आदेश पर मंगलौर और भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन स्थानीय झबरेड़ा पुलिस इनके बाद पहुंची। इसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे बीमार लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
रुड़की। जहरीली शराब का शिकार हुए परिवारों की निगाहें अब सरकारी की ओर मुआवजे को लेकर टिकी हैं क्योंकि अधिकतर मृतकों के परिवार बेहद गरीब हैं। लोगों ने मांग की है सरकार मृतकों के परिजनों की आर्थिक रूप से मदद करे ताकि इन परिवारों का जीवनयापन हो सके। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मृतकों को पांच-पांच लाख और बीमार हुए लोगों को दो-दो लाख का मुआवजा देने की मांग की है।
शुक्रवार को बाल्लूपुर, बिंडु खड़क, नन्हेड़ा अनंतपुर, जहाजगढ़ व मानकपुर आदमपुर के सभी ग्रामीणों की आंखें नम थीं। हर कोई मृतकों को लेकर दुख व्यक्त कर रहा था, वहीं मृतकों के परिजनों के भविष्य को लेकर चिंतित था क्योंकि मृतकों के परिवार बेहद गरीब तबके से संबंध रखते हैं। लोगों ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख व बीमार लोगों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि सरकार को पीड़ित लोगों की मदद के लिए अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि चिकित्सकों को बीमार लोगों के इलाज में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आने के लिए कहा गया है। वहीं जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलकर मुआवजा दिलाया जाएगा। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान ने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल है। वह मांग करते हैं कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये व नौकरी दी जानी चाहिए। जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि सरकार से मुआवजे के साथ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।