मंगलवार को स्टार किड्स प्ले स्कूल गणपति विहार गणेशपुर रुड़की पर चौधरी गजेसिंह मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वधान में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया


रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की
।आज दिनांक 15 मार्च 2022 दिन मंगलवार को स्टार किड्स प्ले स्कूल गणपति विहार गणेशपुर रुड़की पर चौधरी गजेसिंह मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वधान में होली मिलन का कार्य कर्म आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी दिनेश सिंह बिजोपुरा ने की और संचालन महासचिव चौधरी आदित्य सिंह ने किया । कायक्रम में सर्वप्रथम एकदूसरे का परिचय हुवा ।ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष श्रीमती

मनीषा व श्रीमती विमलेश ने सभी का स्वागत किया । अमरीश कुमार ने कविता के माध्यम से होली के महत्व को समझाया और सभी को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया ।वार्ड पार्षद संजीव तोमर ने होली को प्यार और शान्ति से मनाने पर अपनी बात कही सुभाष यादव,सुभाष चन्द्र त्यागी ने भी होली पर गुदगुदाने वाली पंक्तियों से सभी को खूब हँसाया ।डॉक्टर शिवकुमार ने होली पर प्यार से होली मनाने की बात कही ।प्रदीप राठी ने रंगों के त्योहार को शान्ति व भाई चारे का त्योहार बताया ।अध्यक्षता कर रहे चौधरी दिनेश सिंह बिजोपुरा ने प्रह्लाद भगत व होली की कहानी को समझते हुए कहा कि त्योहार का आनंद अबीर गुलाल लगा कर करे व पक्के रंगों का प्रयोग न करे ।पक्के रंगों से त्वचा को नुकसान पहुँचता है ,अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को होली की शुभकामनाये दी । संचालन का रहे आदित्य सिंह ने सभी को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाये दी और इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और शुभकामनाये दी ।इस अवसर पर निम्न व्यक्ति उपस्थित रहे अंकित कुमार, दुष्यंत कुमार,, जगह सिंह संजीव, शिवम कुमार ,गजेन्द्र राठौर ,पंकज ,मास्टर यशपाल सिंह आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *