8 अक्टूबर: इन राशि वालों के लिए आज का दिन वरदान समान, जानिए आप पर क्या पड़ेगा प्रभाव ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-मन प्रफुल्लित रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी। संतान पर किसी कारणवश क्रोध आता रहेगा। व्‍यापार सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। ध्‍यान दें। रक्‍तचाप बहुत अनियमित या बढ़ा हुआ न हो इस पर ध्‍यान रखें। प्रेम सौहार्दपूर्ण बना
रहेगा। एक तारतम्‍य बना रहेगा। संतान भी आज्ञा का पालन करेगी। व्‍यापार आपका कुशलतापूर्वक अच्‍छे से आगे बढ़ेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रहेगी। संतान को लेकर मन परेशान रहेगा। व्‍यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य अभी भी थोड़ा मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम की स्थिति असमंजस वाली है। संतान आज्ञा का पालन करेगी। व्‍यापार में लाभ मिलेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति ठीक है। जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है। जीवन में आनंद चल रहा है। प्रेम और संतान की स्थिति भी ठीक-ठाक है। व्‍यापार सही से चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो चुका है लेकिन मन थोड़ा परेशान चल रहा है। किसी भी कारणवश मन की स्थिति अच्‍छी नहीं है। संतान और प्रेम को लेकर चिंतित हैं। व्‍यापार बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-घरेलू सुख बाधित है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें अन्‍यथा नुकसान की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका चलेगा लेकिन सुचारूरूप से नहीं चलेगा। रुक-रुक कर मध्‍यम गति से चलेगा। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-घर का वातावरण थोड़ा कोलाहल वाला रहेगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में भी समस्‍या दिख रही है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें।


धनु-पराक्रम रंग लाएगा। किया गया प्रयास सफलतादायक होगा। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-वाणी अनियंत्रित न होने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम, संतान की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापार सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा दिख रहा है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। संतान को लेकर थोड़ी दूरी, प्रेम को लेकर असंतोष बना रहेगा। व्‍यापार आपका धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। शुभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *