श्री राम मंदिर स्वरूप की बन रही कांवड़ को अंतिम रूप देते कारीगर,मेयर गौरव गोयल करेंगे रवाना
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।श्री राम मंदिर के स्वरूप की विशाल कांवड़ का निर्माण करने वाले कारीगरों नितिन मेहरा व राजेंद्र मेहरा ने कांवड़ पूरी तरह तैयार कर ली है,जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।आज रात को मेयर गौरव गोयल इसको हरिद्वार के लिए रवाना करेंगे।उन्होंने बताया कि वे हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।राजपूताना स्थित तैयार की गई इस कांवड़ को देखने के लिए मोहल्ले वासियों का तांता लगा हुआ है।कांवड़ की भव्यता एवं आकर्षण को देखकर स्थानीय लोग कांवड़ तैयार करने वाले कारीगरों की प्रशंसा करने के साथ-साथ उनको बधाई भी दे रहे हैं।