रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।आज भाजपा प्रत्याशी प्रदीप बत्रा का सिविल लाइन में कार्यालय उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान हरिद्वार के सांसद निशंक पोखरियाल को बुलाया गया था माना जा रहा था कि नाराज नेताओं को मनाने में निशंक पोखरियाल सफल
हो जाएंगे लेकिन जो भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती है नितिन शर्मा वह भी चुनाव लड़ने के लिए अड़े हुए हैं शहर में उन्हें जन आधार भी काफी मिल रहा है वहीं भाजपा के बड़े नेता भी आज कार्यालय उद्घाटन में नजर नहीं आए प्रदीप बत्रा का संगठन में जो विरोध हो रहा है उसे लेकर ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि इस बार भाजपा रुड़की सीट पर नुकसान खा सकती है हालांकि देखने वाली बात होगी अभी चुनाव में काफी समय है कितने हद तक प्रदीप बत्रा नाराज नेताओं को मनाने में कामयाब हो पाएंगे पर्चा वापसी का कल आखिरी दिन है अब देखने वाली बात होगी कि आगे रुड़की की जनता को क्या देखने को मिलता है हालांकि डोर टू डोर कैंपेन में प्रदीप बत्रा के साथ कुछ ही लोग नजर आ रहे हैं।