रिपोर्ट रुड़की हब
भगवानपुर: भगवानपुर विधायक लगातार क्षेत्र में प्रचार कर रही हैं। और कांग्रेस के पक्ष मे वोट करने की अपील कर रही है। आप को बता दें ममता राकेश पिछले 7 वर्षो से भगवानपुर की विधायक है। और
अपना किए गए कार्यों को क्षेत्र की जनता तक पहुंचा रही है। और क्षेत्र की जनता लगातार विधायक ममता राकेश का ढोल नगाड़ों से स्वागत कर रही है। ऐसा ही नजारा ग्राम सिरचंदी मे देखने को मिला, ग्राम वासियों ने विधायक ममता राकेश एवं अभिषेक राकेश का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और कहा कि इस बार की ममता राकेश
भगवानपुर की विधायक बनेंगे और पूरा गांव उनके समर्थन में है। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने अपने वक्तव्य में कहा कि कुछ लोग कपड़ों की तरह पार्टियां भी बदल रहे हैं। लेकिन भगवानपुर की जनता उन्हें पहचान चुकी है। और इस बार भी भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी, उन्होंने कहा कोरोना प्रदेश में सरकार के रहते कुछ नहीं किया और आज भी उनकी माताजी बीजेपी में है बड़ा सवाल है। हमने क्षेत्र में विकास किया है। और भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर जनता के साथ धोखा किया है। भगवानपुर की जनता से मैं यही अपील करती हूं आने वाली 14 तारीख को घरों से निकलकर कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें यह आपकी अपनी जीत होगी उधर क्षेत्रवासियों कहना है कि इस बार भी ममता राकेश विधायक बनेगी और कांग्रेस की सरकार आई तो कैबिनेट मंत्री भी ममता राकेश जी को बनाया जा सकता है कार्यक्रम में यूनुस, काजी मुदसीर, हाफिज सुलेमान, इस्लाम नम्बरदार, रियायत मुल्ला, डॉक्टर राशीद, जीशान आलम, खालिद, तनवीर, अय्यूब, शमीम, सलमान प्रधान, जहीर, पप्पू, जीशान आलम, खालिद, तनवीर, नम्बरदार, इस्तयाक, असलम, महबूब, गुसन्नवर, शादाब, अब्दुल वाजीद, शुसील कुमार, इमरान, मास्टर हासीम, मुज्जमिल, सलमान, जुल्फिकार, रिहान आदि लोग मोजूद रहे ।