खानपुर विधानसभा क्षेत्र मे कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष चौधरी कर रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क, क्या इस बार सुभाष चौधरी जीत लेंगे चुनावी रण

रिपोर्ट रुड़की हब
खानपुर।
खानपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी रण सज चुका है और खानपुर विधानसभा सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। सियासी घमासान के बाद कांग्रेस ने सुभाष चौधरी को यहां से प्रत्याशी बनाया है। बात करे खानपुर विधानसभा क्षेत्र के

समीकरण की तो लगातार 4 बार प्रणव सिंह यहां से जीते आए हैंl लेकिन अबकी बार सियासी समीकरण कुछ और ही बयां कर रहे हैं क्योंकि लगातार प्रणव सिंह अपने बयानों से विवादों में हैं। वैसे तो विधायक जी अपने आप को विकास पुरुष कहते हैं लेकिन जनता का कहना है। कि क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है। और खानपुर को इस बार सांप स्वच्छ छवि वाला ईमानदार जनप्रतिनिधि चाहिए ना कि जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने वाला और ना ही उत्तराखंड को गाली देने

वाला इस बार जनता बदलाव का मन बना चुकी है। लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि जनता का रुझान किशोर जाएगा कांग्रेस से सुभाष चौधरी हैं तो दूसरी तरफ बसपा से रविंद्र पनियाला है और पत्रकार उमेश शर्मा भी निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं। बात करे सुभाष चौधरी की तो वह पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और कुछ ही वोटों से हारे थे क्या इस बार खानपुर की जनता उन्हें जीता कर विधानसभा बेचने का काम करेगी या फिर किसी और को अपना विधायक चुनेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की मुकाबला त्रिकोणीय होगा या सुभाष चौधरी बाजी मार जाएंगे क्योंकि सुभाष चौधरी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *