फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रांगण में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।होली के शुभ अवसर पर फोनिक्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रांगण में होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया कार्यक्रम में उपस्थित चेयरमैन चैरब जैन, संजय जैन निदेशक भुवनंद्रे चौधरी, रजिस्टर अमित गौतम डीन संग्राम बाना, चिराग शर्मा एवं उपस्थित अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने कैनवस और रंग भरे हाथों से अमिट छाप दी गई कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन जैसे स्पंज से पानी से गिलास का भरना पहेलियां बुझाना पिचकारी उसे मोमबत्ती बुझाना आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरे को फूलों और गुलाल से होली खेलकर त्यौहार की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का आयोजन आशीष जैन, दीक्षा चौधरी आमिर खान, धीरज, दीक्षा अजय, अपूर्व, राजेश यादव प्रिंस, शुभांगी अनिल, सिद्धांत ,मिथुन एवं अनिवेश आदि के सहयोग से हुआ