रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।मेथाडिस्ट चर्च के फादर एसके मसीह ने कहा कि प्रभु यीशु ने दया,प्रेम,मानवता,त्याग और करुणा का संदेश दिया।क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि हमें जो संदेश प्रभु ने दिया उस पर चलकर ही मानव जीवन का कल्याण संभव है।
उन्होंने सभी नगर वासियों को बधाई दी तथा सभी के सुख समृद्धि की कामना की और राष्ट्र उन्नति की गई प्रार्थना की।जादूगर रोड स्थित मेथाडिस्ट चर्च में क्रिसमस डे पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया,जिसमें बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोगों ने आकर प्रार्थना की और एक दूसरे को क्रिसमस डे की बधाई दी।मेयर गौरव गोयल ने यहां पहुंच कर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।उनका फादर द्वारा सम्मान किया गया व उनके दीर्घायु एवं सेवा कार्यों के क्षेत्र में और गतिशील होने की कामना की गई।