रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।।रुड़की को संगठनात्मक जिला बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी थी लेकिन रुड़की संगठनात्मक जिले में 6 विधानसभा आती है लेकिन उसके बावजूद भी ज्यादातर पदाधिकारी केवल रुड़की विधानसभा से आते हैं जब से यह घोषणा हुई है। तभी से जिला कार्यकारिणी की लिस्ट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है हम इसे क्या कहें यह तो संगठन का मामला है लेकिन आने वाले समय में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की लिस्ट भी जारी होनी है क्या उसमें भी ज्यादातर पदाधिकारी रुड़की विधानसभा से ही होंगे या उसमें कुछ उलटफेर किया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा बरहाल सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की निगाहें युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी की लिस्ट पर टिकी है……?