रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला में देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक को गोली मार दी। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला निवासी मुज्जमिल गांव में स्थित मुर्गी फार्म पर किसी काम से गया था तभी उसे किसी व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गई गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि जांघ में गोली लगी है गोली किसने मारी इसका पता नहीं लग पाया है मामले की जांच की जा रही है।