31 जनवरी दिन मंगलवार को क्या कहते हैं आपके किस्मत के सितारे जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल से


रिपोर्ट रुड़की हब
मेष-
मेष राशि के लोग ऑफिस की छोटी छोटी बात को तूल न दें , इसके साथ ही वह विवाद की स्थिति से बचने की भी कोशिश करें. लोहे का व्यापार करने वाले कारोबारी कोई बड़ी डील तय कर सकते हैं, जिसके चलते उनके लिए दिन मुनाफे से भरा होगा. युवा वर्ग व्यर्थ की चिंताओं में पड़कर अपना दिन खराब मत करें, यह समय बहुत कीमती है उसे यूं ही जाया न करें. यदि बड़ों के स्वास्थ्य में गिरावट आ रही है तो वर्तमान समय में इसे हल्के में लेना भारी पड़ सकता है. लगातार हो रही है दांतों की समस्या को हल्के में न लें, यदि फिर से दांतों में कोई समस्या हो तो इस बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

वृष-

वृष राशि के लोगों से उनकी ग्रहों की स्थितियां अधिक मेहनत कराने वाली है, मेहनत करने के बाद ही आपको लाभ मिल सकेगा. व्यापारियों को अपने विरोधियों से सतर्क रहने की सलाह है, क्योंकि विरोधी सक्रिय रहकर आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. युवाओं के लिए आज का दिन आध्यात्मिक रहने वाला है, उन्हें कुछ आध्यात्मिक पुस्तकें पढने के साथ ही किसी धर्म स्थल पर जाना चाहिए. जीवनसाथी की पदोन्नति की प्रबल संभावनाएं नजर आ रही हैं, इसी तरह उनके काम को सपोर्ट करते रहें. जिन लोगों का खानपान समय पर नहीं हो पाता है उन्हें इसे ठीक से करना होगा, अन्यथा शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है.


मिथुन
मिथुन राशि के लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह बॉस के बताए गए कार्य को समय से पूरा करें, देरी करने पर दिक्कत हो सकती है. व्यापारियों द्वारा आज की गई प्लानिंग सफल होगी जो भविष्य में लाभ के रूप में सामने आएगी. यदि युवाओं को किसी काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो उसे पूरा करने में मित्रों का काफी सहयोग मिलेगा. परिवार की सुरक्षा को लेकर मन में अज्ञात में रहेगा लेकिन खामखा की बातों को लेकर चिंतित न हो. आज तबीयत थोड़ी नरम रहेगी, जिस कारण आलस्य छाया रहेगा लेकिन परेशानी वाली कोई बात नहीं है.

कर्क –

कर्क राशि के लोगों की नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं, आज आपकी इच्छा के अनुरूप सारे काम होते नजर आ रहे हैं. व्यापारियों को प्रतिस्पर्धा करने वाले से सचेत रहना होगा, उनके द्वारा आपकी छवि को खराब करने के प्रयास किए जा सकते हैं. परीक्षा की चिंता के कारण विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में कम लगने वाला है. यदि परिवार में चींजे आपके हिसाब से न हो तो मन छोटा न करें, धीरज धरे सब्र की डाल में मेवा है. जल्दी ही परिस्थितियां आपके हिसाब से हो जाएंगी. यदि किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करते है तो बीमारियों को लेकर सजग रहें.


सिंह
सिंह राशि के नौकरी कर रहे लोगों के लिए प्रगति के द्वार खुलने के आसार हैं, इसलिए काम में किसी भी प्रकार की ढिलाई मत करें. मेडिसिन से संबंधित कारोबार करने वालों को किसी नर्सिंग होम या अस्पताल में दवा सप्लाई करने का ऑर्डर मिल सकता है जिसके चलते आज आपको भारी मुनाफा होने के आसार है. इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े युवाओं को आज बेहतरीन सफलता मिल सकती है, मेहनत से काम करते रहें. जीवनसाथी यदि करियर से संबंधित प्लानिंग कर रही हैं तो उसमें उनकी मदद करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य है. दिल खोलकर दिन एन्जॉय करें.

कन्या –

कन्या राशि के लोगों को ऑफिस में बॉस, उच्चाधिकारी व सभी टीम के साथ तालमेल बना कर चलना होगा, उनके साथ और सहयोग से आपका विकास संभव है. उधार चुकाना व्यापारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए, उधारी देर से चुकाने पर लेनदार आपकी छवि खराब कर सकते हैं. आज के दिन युवाओं को सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की सुननी है, दूसरों की भ्रामक बातों से खुद को बचाए रखने का प्रयास करें. घर के अनुशासन में खुद को पूरी तरह शामिल रखें, नियमों का पालन नहीं करने पर परिवार के बड़े लोग गुस्सा हो सकते हैं. त्वचा संबंधित रोगों से परेशान हो सकते है यदि समस्या पहले से है तो ज्यादा सावधान होने की जरूरत है.

तुला –

तुला राशि के नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. सैलरी बढ़ने पर अब आपको सेविंग के लिए सोचना चाहिए. व्यापारी निर्णय लेते समय अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें, क्योंकि निर्णय लेते समय चूक होने की प्रबल संभावना है. युवा वर्ग को कड़ी मेहनत का अच्छा परिणाम मिल सकता है, मन मुताबिक परिणाम मिलने पर अभिमान करने से बचें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे. खुद तो उनका ध्यान रखें साथ ही उन्हें भी अपना ख्याल रखने की सलाह दें. बाहर के खाने से परहेज करें, और खाने हल्का खाना ही लें क्योंकि उल्टी या शारीरिक कमजोरी की आशंका है.

वृश्चिक –

वृश्चिक राशि के लोग कार्यस्थल पर कार्य को लेकर तनाव न पालें बल्कि बेहतर होगा कि अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें. व्यापारियों को अपने प्रयासों को गति देने की जरूरत है, अन्यथा आपका व्यापार इसी तरह से मंद गति से चलता रहेगा. युवा अपने जरुरी नोट्स हर किसी के साथ शेयर न करें, साथ ही इसे संभाल कर भी रखें क्योंकि चोरी व खोने की आशंका है. पारिवारिक जीवन में कुछ असन्तुष्टि महसूस होगी साथ ही सम्बन्धों को लेकर थोड़े सजग रहने की आवश्यकता है. अपने खान पान में सुधार लाएं और बिगड़ा हुआ खाना नाश्ता करना आपके स्वास्थ्य में गिरावट ला सकता है.

धनु –

धनु राशि के लोग ग्रहों की स्थितियों को समझते हुए हाथ में आए काम में लापरवाही न करें, वरना काम और नौकरी दोनों ही जा सकती है. नए अवसर की तलाश कर रहे व्यापारियों को अपने संपर्कों को भी बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. युवाओं को अपना पर्चम लहराने के लिए अपने ज्ञान का सहारा लेना होगा जिसके लिए उन्हें निरंतर अपनी योग्यता और ज्ञान को बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए. यदि घर से बाहर रहते हैं तो परिवार वालों के साथ बिल्कुल भी कम्युनिकेशन गैप न होने दें, बातचीत करके उनके संपर्क में रहने की कोशिश करें. जिन लोगों को पहले से ही पेट की समस्या है उन लोगों को खानपान को लेकर सतर्क रहना होगा.

मकर –

मकर राशि के नौकरीपेशा से जुड़े लोग आर्थिक मामलों में सतर्कता बनाए रखें, नहीं तो बाद में उन्हें पछताना पड़ सकता है. कारोबारियों को अपनी वर्तमान कमाई पर संतोष करने के बजाय कुछ नए साधनों के बारे में भी खोज करनी चाहिए. उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाई पर पूरा फोकस करना चाहिए, लापरवाही के नतीजे के रूप में आपका रिजल्ट खराब हो सकता है. शाम के समय पूरे परिवार के साथ भजन-कीर्तन करना उत्तम रहेगा. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. खुद को शारीरिक तौर पर फिट रखने के लिए हैवी डाइट अवाइड करें.

कुंभ –

कुंभ राशि के लोगों के कार्य मन मुताबिक न होने पर क्रोध और झुंझलाहट रहने वाली है. कारोबारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, आज न तो उन्हें लाभ होगा और न ही घाटा. युवाओं को खुद को अनावश्यक बातों और तनाव से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए, वरना इसका नकारात्मक असर आपके करियर पर पड़ सकता है. करीबी रिश्तों की डोर कमजोर न पड़ने दें, ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव रिश्तों में मनमुटाव पैदा कर सकता है. यदि किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करते है तो अब सचेत हो जाएं, लीवर से जुड़ी बीमारी होने की आशंका है.

मीन –

मीन राशि के लोगों के मन में विचलन हो सकता है और मन का विचलन आपका कार्य से ध्यान भी भटका सकता है. बिजनेस के मामले व्यापारियों के लिए आज का दिन थोड़ा कठिन रहने वाला है, निवेश करने न करने की उलझन में पूरा दिन जा सकता है. युवा को अपने बर्ताव पर नियंत्रण रखना होगा, आपके रूखे रवैए के चलते मित्रों के साथ संबंध खराब होने की आशंका है. पारिवारिक रिश्तों को सावधान रहते हुए मजबूत करने की आवश्यकता है. मांसपेशीय संबंधित दिक्कतों से घिर सकती है, दर्द में आराम के लिए नियमित तौर पर एक्सरसाइज करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *