रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन गुप्ता के मलकपुर चुंगी स्थित कार्यालय पर आयोजित महात्मा गांधी की 75 की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के
चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। पूर्ण श्रद्धांजलि दी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुप्ता ने कहा कन्याकुमारी से पैदल चल कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लाल चौक पर पहुंच कर अपनी तपस्या पूरी कर लाल चौक पर झंडा फहराया। यह हमारे और देश के लिये गर्व की बात है। भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगी। जिसके उपलक्ष्य मे हमने भारत की शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुये उन्होंने कहा बापू का जीवन दर्शन हमारे लिये अनुकरणीय है। उन्होंने सार्वजानिक जीवन में सत्य अहिंसा इमानदारी और नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये हुये रास्ते पर चल कर ही सशक्त भारत का निर्माण संभव है। महात्मा गांधी की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं था। इस अवसर पर कांग्रेस नेता हेमेंद्र चौधरी ने कहा की सत्य अहिंसा के बल पर उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया जिससे भारत के स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस अवसर पर पंकज सोनकर, गौरव प्रधान,भानू प्रताप,अनिरुद्ध गोस्वामी, विमल ठाकुर,लवी त्यागी, अरशाद, आशीष सैनी,कुलदीप कश्यप,नितिन जिंदल, सुधीर चौधरी, कुँवर पाल सैनी, एड जसविंद्र, अमित सोनकर,सुशील कश्यप,रितु आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।