छोटे- छोटे बच्चो को नशे का सामान बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहे कुछ दुकानदार – लोगो ने रंगे हाथ पकड़ कर किया हंगामा – पडोस की दुकान के बाहर से बरामद की नशे की सामग्री


रिपोर्ट रुड़की हब
रूडकी।। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार पर स्थित किशोरी स्टेशनरी नाम की एक दूकान पर खुलेआम छोटे छोटे बच्चो को नशे की सामाग्री बेचने की शिकायत पर बीती रात कुछ लोगो के द्वारा दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ लिया गया आरोप है की दुकानदार के द्वारा एक

छोटे से बच्चे को मुनाफे के लालच में भारी मात्रा में नशे की सामग्री बेचीं गई थी हंगामा कर रहे लोगो के द्वारा पडोस की दुकान के बहार से भारी मात्रा में नशे की सामग्री भी बरामद कर ली गई बच्चो को नशे की सामग्री बेचने के विरोध में हुआ हंगामा बढ़ा तो पुलिस भी मौके पर पहुँच गई जिसके बाद दुकानदार को बीटी गंज चौकी लाया गया जहाँ

पर काफी देर तक हंगामा होता रहा लोगो की मांग थी की दुकानदार पर छोटे बच्चो को नशे का सामान बेचने पर कार्यवाही होनी चाहिए पुलिस अब मामले की जांच कर रही है

बता दे की रूडकी में स्टेशनरी की आड़ में कुछ दुकानदार बड़े मुनाफे के चक्कर में छोटे छोटे बच्चो को नशे की सामग्री बेच कर उनकी जिन्दगी के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मौन नजर आता है सितम्बर 2020 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के द्वारा स्टेशनरी की आड़ में नशे का व्यापार कर बच्चो के जीवन से खिलवाड़ करने वाले नशे के ऐसे सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी तब ऐसे दुकानदारों में हडकंप मच गया था और कुछ दिनों तक नशे का यह कारोबार बंद हो गया था लेकिन नमामि बंसल के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा इस तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण स्टेशनरी की आड़ में नशे का यह कारोबार पता नहीं कितने बच्चो की जिन्दगी समाप्त कर चूका है


दरअसल स्टेशनरी में कुछ सामग्री चिपाकने और मिटाने की ऐसी है जो नशे में भी इस्तेमाल की जाती है सस्ती होने के चलते यह सामग्री बड़े आराम से मिल जाती है लेकिन कुछ दुकानदार इस सामग्री को बड़े मुनाफे का धंधा बना चुके है और छोटे छोटे बच्चो को नशे की यह सामाग्री बेचकर बड़ा मुनाफा कमा रहे है आरोप है की चौक बाजार स्थित किशोरी स्टेशनरी पर भी ऐसा ही होता बीती रात कुछ लोगो के द्वारा दुकानदार को एक छोटे बच्चे को भारी मात्रा में ऐसी ही नशे की सामग्री बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया जिसके बाद काफी हंगामा हुआ कुछ देर बाद ही लोगो के द्वारा पड़ोस की दूकान के बाहर रखी नशे की सामग्री भी बरामद कर ली गई जोकि इसलिए रखी गई थी की अगर पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही करता है तो दूकान से नशे की सामग्री बरामद ना हो हंगामा बढ़ा तो पुलिस भी मौएक पर पहुँच गई जिसके बाद पुलिस आरोपी दुकानदार को बीटी गंज चौकी लेकर आ गई जहाँ पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *