संस्कृति व परम्पराओं को जीवित रखें हैं धार्मिक महत्व के मेले-सुभाष सैनी

रुड़की(संदीप तोमर)।निकटवर्ती ग्राम सालियर साल्हापुर में जाहरवीर गोगा माड़ी के 14 वें दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन बडी़े धूमधाम से किया गया।
लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक महत्व के इन मेलों के आयोजनों से जहां भारतीय संस्कृति में हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं,वहीं परस्पर सद्भाव भी बढ़ता है,उन्होंने मेले की सुंदर व्यवस्था के लिए कमेटी के पदाधिकारियों की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। दो दिवसीय मेले के आयोजन में जाहरवीर गोगा माडी की छड़ियों को पूरे गांव के सभी देव स्थलों पर घुमाया गया। जिन्हें बाद में माड़ी पर लाया गया,जहां जाहरवीर गोगा को मानने वाले सभी ग्रामवासी महिला,पुरुष व बच्चों ने श्रद्धा भाव से माडी पर आकर पूजा अर्चना की तथा मेले में खेल खिलौने खरीदे और खानपान किया। इस मौके पर सभी ने भंडारा भी ग्रहण किया। शुभारंभ के मौके पर कमेटी अध्यक्ष विजेंद्र सैनी,दरबारा सिंह, राहुल सैनी,सचिन सैनी, विनेश सैनी, प्रधान सेठ राज सैनी,संरक्षक बाबू राम सैनी, कर्म सिंह बर्मन ,भूषण सैनी , नाथीराम सैनी,
लालसिंह, मोहर सिंह, अशोक सैनी,यूकेडी नेता राजकुमार सैनी, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, प्रदीप सैनी ,प्रदीप एडवोकेट, सुनील ,सतीश सैनी ,पुनीत सैनी,अतुल सनी बॉबी ,मनोज सैनी, सहित भारी तादाद में जिम्मेदार ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *