रिपोर्ट रुड़की हब
रुड़की।शिव शक्ति मंदिर आदर्श नगर मे भाजपा नेता शोभित गौतम और उनकी टीम के द्वारा सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर देवभूमि हरिद्वार से आए हुए सभी अतिथि गण संतों को भाजपा नेता शोभित गौतम एवं उनकी टीम के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमे दिनेश आनंद भारती, रूमा साध्वी
आनंद ज्योति सरस्वती जी, स्वामी परमानंद महाराज, पंडित अधीर कौशिक, ब्रह्मर्षि ज्ञानेंद्र जी महाराज, स्वामी रामस्वरूप जी, आदि संत मौजूद रहे भाजपा नेता शोभित गौतम के अलावा टोनी गंगा भक्त, दयानंद गौतम, रामकुमार वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, नितिन रोड, दीपक धीमान, कन्हैया गर्ग, पिंटू शर्मा, सचिन धीमान मौजूद रहे