हंसराज सचदेवा-लौटी वहीं पे मिट्टी जहां का खमीर था,रश्मि बोली-गौरव गोयल का नही किया समर्थन,अभी गम में हैं ओमप्रकाश सेठी,बुधवार को मनोहर लाल शर्मा से मिलेंगे यशपाल राणा

रुड़की(संदीप तोमर)।अपने छोटे भाई रिशू सिंह राणा के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर आयी आपत्ति का निस्तारण हो जाने के बाद आज शाम पूर्व मेयर यशपाल राणा सबसे पहले कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे उन नेताओं को मनाने के काम में जुटे,जिन्होंने उनकी पत्नी श्रेष्ठा राणा का टिकट हो जाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर उनका नामांकन कानूनी तौर पर निरस्त हो जाने का मुद्दा उठाया था। इनमें सबसे अहम रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोहर लाल शर्मा के पुत्रों की नाराजगी दूर करने को यशपाल राणा बुधवार को पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा से भेंट करेंगे,किन्तु उनकी आज की मुलाकातें भी अहम रही। इसमें राणा पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि सभी से सकारात्मक बातचीत हुई और सभी चुनाव में साथ खड़े होंगे। इसको लेकर रुड़की हब ने इन सभी के विचार जाने तो किसने क्या कहा?वह यहां प्रस्तुत है।


पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल,महानगर अध्यक्ष कलीम खान व कई अन्य आला कांग्रेस नेताओं के साथ यशपाल राणा ने सबसे पहले टिकट के प्रमुख दावेदार रहे हंसराज सचदेवा के घर जाकर उनसे भेंट की। पालीवाल व राणा के साथ सचदेवा का एक चित्र भी सामने आया। हंसराज सचदेवा से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि टिकट न मिलने को लेकर उन्हें नाराजगी जरूर थी,किन्तु इसका अर्थ यह नही कि वह पार्टी प्रत्याशी का विरोध करेंगे। उनकी बातों से लगा कि लौटी वहीं पे मिट्टी,जहां का खमीर था वाले शेर की तर्ज पर अब वह नाराजगी के सिलसिले से बाहर निकल गए हैं। यहां ध्यान रहे कि प्रेस वार्ता में भी जहां हंसराज सचदेवा के स्वर कोई बहुत मुखर नही थे,वहीं उन्होंने अब पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करने का दावा किया।


दूसरे नम्बर पर राणा खेमे ने पार्टी की आला महिला नेत्री रश्मि चौधरी के घर जाकर उनसे भेंट की। यहां से रश्मि का राणा व कांग्रेसियों संग मिठाई खाते हंसता हुआ चित्र सामने आया। नाराजगी दूर होने को लेकर उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनकी लंबे समय से बड़ी तैयारी के साथ टिकट की दावेदारी थी।वह पार्टी प्रत्याशी के लिए मैदान में उतरेंगी या नही?इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह इस बाबत पार्टी नेताओं को कह चुकी हैं कि सोचकर बताएंगी। कब तक बताएंगी?इस सवाल का सही जवाब न देते हुए उन्होंने उसे हंसी में टालने की कोशिश की। अलबत्ता पूछे जाने पर कहा कि 22 नवम्बर से पहले ही वह बता देंगी कि पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगी या नही? इसके साथ ही जहां उन्होंने कहा कि उन्होंने नवीन जैन नामक प्रत्याशी को समर्थन नही दिया था,वहीं पूछे जाने पर यह भी कहा कि उन्होंने गौरव गोयल का कोई समर्थन नही किया है।

तीसरे टिकट के अहम दावेदार रहे ओमप्रकाश सेठी ने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नही है। वह तो बस अपना टिकट न मिलने को लेकर नाराज है। अब वह पार्टी प्रत्याशी रिशू सिंह राणा के लिए काम करेंगे या नही?इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में वह कुछ नही कह सकते,अभी तो वह टिकट कटने के गम में हैं। अलबत्ता मनोहर लाल शर्मा के पुत्रों की श्रेष्ठा राणा की बाबत हुई प्रेस वार्ता को लेकर सेठी ने साफ किया कि उन्हें प्रेस वार्ता के विषय की कोई जानकारी ही नही थी। उन्हें तो यह कहकर वहां बुलाया गया था कि सभी टिकट के दावेदार एकत्र हो रहे हैं। खैर टिकट कटने को लेकर गमगीन स्थिति झेल रहे सेठी के सम्बंध में यशपाल राणा के कई समर्थकों ने दावा किया है कि वह प्रेस वार्ता के बाद से अभी तक कई बार राणा के घर आ चुके हैं।

बहरहाल अपने पुत्र रजनीश शर्मा के लिए टिकट की मांग कर रहे पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट से पूर्व मेयर यशपाल राणा बुधवार को भेंट करेंगे। यह जानकारी देते हुए खुद यशपाल राणा ने बताया कि टिकट को लेकर या किसी भी अन्य प्रकार से पार्टी के किसी भी व्यक्ति की किसी नाराजगी या मतभेद को दूर करने का वह पूरा प्रयास करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि सभी पार्टीजन प्रत्याशी रिशू राणा के लिए एकजुट होकर काम करें और बटवारे की राजनीति करने वाली भाजपा को सफल न होने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *