बकाया गन्ना भुगतान को लेकर उकिमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रेल रोकने से रोका,स्टेशन के बाहर चला घण्टों धरना,जेएम के आश्वसन पर हुआ समाप्त

रुड़की(संदीप तोमर)। बकाया गन्ना भुगतान की मांगों को लेकर रेल रोकने जा रहे उत्तराखण्ड किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं को पुलिस और आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद किसानों ने स्टेशन के बाहर ही धरना दिया। बाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किसानों को 3 सितंबर को चीनी नीलामी के बाद भुगतान का आश्वासन दिया और किसानों का धरना समाप्त करवाया।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान वोट क्लब पर एकत्र हुए। वहां से सिविल लाइंस, रोडवेज, गोल चौराहा और गणेशपुर पुल होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान रेल रोकने के लिए प्लेटफार्म की ओर बढ़ रहे किसानों को पहले से तैनात भारी पुलिस बल,आरपीएफ और जीआरपी ने बल पूर्वक किसानों को रेलवे परिसर के प्रांगण में ही रोक लिया। इस दौरान किसानो और पुलिस बल के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। परंतु पुलिस के अधिकारियों ने किसानों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश नहीं करने दिया। जिसके बाद किसान अपने मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कहते हुए धरने पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश और पूर्व विधायक अम्बरीश भी धरने पर बैठ गए। ममता राकेश ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है और किसानों की समस्याओं से मुहं मोड़े बैठी है। उन्होंने कहा कि वह किसानों की हर लड़ाई में उनके साथ हैं। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी रहे अम्बरीश कुमार ने कहा भाजपा सरकार अडानी अम्बानी की सरकार है किसान और गरीबों के हितों से इन्हें कुछ लेना देना नही है।आज देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार किसानों का खुलेआम उत्पीड़न कर रही है। मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि मिल हमेशा किसानों को गुमराह करता रहा है। प्रत्येक वर्ष करोड़ो रुपए का भुगतान मिल रोकते आते है किसानों के सामने खाने पीने के भी लाले पड़ जाते हैं। आर्थिक रूप से मजबूर किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि किसानों के बारे में नही सोचता। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने किसानों को आश्वासन दिया कि 3 सितंबर को चीनी नीलामी के बाद भुगतान कराया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महकार सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम, जिला पंचायत सदस्य अदनान नवाज खान, चौधरी सुरेंद्र लंबरदार, पूर्व जिला अध्यक्ष सेवाराम चेयरमैन, धर्मेंद्र चौधरी, सतवीर सिंह,पवन त्यागी आदि सैकड़ों कार्यकताओं संग हजारों किसान मौजूद रहे। इस दौरान अधिकारियों में एसपी देहात नवनीत सिंह भुल्लर, सीओ रूडकी चन्दन सिंह बिष्ट,एसपी जीआरपी मनोज कत्याल, कोतवाली प्रभारी गंग नहर राजेश साह, कोतवाली प्रभारी सिविल लाइंस अमरजीत सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर सोनी एस सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *